---विज्ञापन---

IPL 2024: रचिन और मुस्तफिजुर तो सिर्फ मोहरा है! असल में थाला की इस चाल ने RCB को हराया

IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को करारी हार मिली है। लेकिन आपको बता दें कि कोहली की टीम को मुस्तफिजुर रहमान की अच्छी गेंदबाजी या फिर रचिन रविंद्र की घातक बल्लेबाजी के कारण हार नहीं मिली है, बल्कि थाला के एक चाल के कारण हार मिली है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 23, 2024 11:07
Share :
IPL 2024 ms dhoni captaincy instead of ruturaj gaikwad in RCB vs CSK
आईपीएल 2024।

IPL 2024: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी हार का मिली है। चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ कर दिया है। इसके मैच के साथ ही आरसीबी के लिए भी मुश्किलें बढ़ने लगी है। बेंगलुरु की टीम ना ही तो बल्लेबाजी में अपना दम दिखा सकी और ना ही गेंदबाजी में कुछ खास कमाल दिखा सकी। चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र से लेकर शिवम दुबे तक सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आपको बता दें कि बेंगलुरु को हराने वाले खिलाड़ी रचिन और शिवम नहीं है, बल्कि एम एस धोनी की वह चाल है जिसने आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: ऑक्शन में ही आरसीबी से हो गई थी चूक! इन 2 फ्लॉप खिलाड़ी पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये

थाला की कौन सी चाल RCB पर पड़ी भारी

आईपीएल 2024 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीएसके ने लास्ट मूमेंट पर अपना कप्तान बदल दिया। चेन्नई के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, इसके बाद नया कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को बना दिया गया। इससे आरसीबी ने थोड़ी राहत की सांस ली थी। बेंगलुरु को लगा कि अब तो रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी करते दिखेंगे, ऐसे में उन्हें धोनी की चाल से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन धोनी ने मैदान के बीच आरसीबी को बड़ा झटका दे दिया। बेंगलुरु और चेन्नई के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में धोनी कप्तान तो नहीं थे, लेकिन फिर भी जब सीएसके फील्डिंग कर रही थी, तो धोनी ही सभी खिलाड़ियों को गाइड करते दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: ओपनिंग मैच में दिखा सीएसके का जलवा, ये 4 खिलाड़ी बने आरसीबी के लिए काल

सीएसके ने चला मास्टर स्ट्रोक

महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से पूरा गेम बदल दिया। किन खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए कहां भेजना है, या फिर उन्हें गाइड करना हो, ये सभी रुतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि एम एस धोनी ही कर रहे थे। इसको लेकर कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग चर्चा भी करने लगे। कमेंटेटर ने हंसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि धोनी सिर्फ टॉस करने नहीं आएंगे, बाकी मैदान पर कप्तानी थाला ही करते दिखेंगे। अब इसको लेकर सोशल मीडिया फैंस के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। फैंस बोल रहे हैं कि रुतुराज गायकवाड़ तो सिर्फ नाम के कप्तान हैं असल में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करते दिख रहे हैं। माही भाई की यही चाल आरसीबी पर भारी पड़ गई। धोनी ने अपने मास्टरमाइंड से गेम का पासा पलट दिया।

ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH Head To Head: हैदराबाद पर भारी नजर आती है कोलकाता, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Mar 23, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें