RCB Qualification Scenario IPL 2024: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली है। आरसीबी ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली इसे हासिल नहीं कर सकी और 47 रनों से मैच को गंवा दिया। बेंगलुरु को इस मैच में सिर्फ जीत नहीं चाहिए थी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए थी, जो कि बेंगलुरु ने हासिल कर लिया है। अब बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला है। यह मैच प्लेऑफ के लिए निर्णायक मैच होने वाला है। इस मैच में चेन्नई और बेंगलुरु में जिसकी जीत होगी, वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट है नेट रन रेट।
If RCB Vs CSK turns out to be a knockout match:
---विज्ञापन---– RCB will need to win by 18 runs or chase in 18.1 overs to surpass CSK's NRR. pic.twitter.com/GCtEEx0OCu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IRE VS PAK: फ्लॉप हुए बाबर, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने पार लगाई नैया,आयरलैंड को हराया
अंकतालिका में चेन्नई-आरसीबी की स्थिति
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट चेन्नई से खराब है। बेंगलुरु इस सीजन अभी तक कुल 13 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 6 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.387 है। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स भी इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 7 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है। चेन्नई का नेट रन रेट +0.528 है। ऐसे में करोड़ों फैंस की नजर 18 मई पर टिकी हुई है। खास बात है कि इस मैच में सिर्फ जीत से बेंगलुरु क्वालीफाई करने के लिए योग्य नहीं हो पाएगी, क्योंकि बेंगलुरु अगर अगला मैच जीत जाती है, तो भी 7 मैच ही जीत पाएगी। ऐसे में आरसीबी को नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा।
RCB win tonight by small margin, and then DC win in their last game vs LSG will take everyone competing to 7 losses.
It means CSK will just have to avoid losing by big margin vs RCB. Ideally they should win, but still. pic.twitter.com/DErc0fQHsw
— Silly Point (@FarziCricketer) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत, दिल्ली की उम्मीद को लगा झटका
क्वालीफिकेशन के लिए RCB को कितनी बड़ी जीत चाहिए
इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि अगर बेंगलुरु को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो चेन्नई को बड़ी हार देनी होगी। लेकिन एक सवाल आता है कि कितनी बड़ी जीत। बेंगलुरु इस मैच में अगर पहले बल्लेबाजी करती है और चेन्नई को 180 रनों का लक्ष्य देती है, तो आरसीबी को 18 रनों से जीत की जरूरत होगी। दूसरी ओर अगर आरसीबी चेज कर रही होती है, तो 180 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर आरसीबी इस अंतर के साथ चेन्नई को हरा देती है, तो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के योग्य बन जाएगी। ऐसे में आरसीबी की पूरी कोशिश होगी कि चेन्नई के खिलाफ जान की बाजी लगा दें और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लें।