IPL 2024 Rajasthan Royals VS Gujarat Titans : IPL 2024 के 24वें मुकाबले में कल राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन जीत की शानदार लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक खेले गए अपने चारों मैचों में जीत दर्ज की हैऔर प्वाइंटस टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। वहीं गुजरात गुजरात टाइटंस 5 में से 3 मैचों में मिली हार के बाद 7वें नंबर पर है। गुजरात टाइटंस राजस्थान को हारकर जीत की पटरी पर लौटेने का प्रयास करेगी।
The IRREPLACEABLE duo of @RajasthanRoyals ❤️🔥@josbuttler 🤜🤛 @IamSanjuSamson pic.twitter.com/xMUEnRmFzE
---विज्ञापन---— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) April 7, 2024
इस सीजन का 24 वां मैंच राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड जयपुर में खेलेगी, जहां वो अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को 5 में से 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया था।
राजस्थान के जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। बता दें कि अपने होम ग्राउंड जयपुर में ही राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की थी। राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए जहां 20 ओवर में3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की शानदार पारी खेली।
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 8, 2024
गुजरात और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें आईपीएल में अब तक दोनों टीमों की आपस में 5 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 4 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी, वहीं राजस्थान से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है ।
New Points Table ⚡#CSKvKKR #CennaiSuperKings pic.twitter.com/GFBAe3ybLD
— IPL 2024 (@SahityaSagar_) April 8, 2024
प्वाइंटस टेबल में टॉप पर RR
IPL 2024 के इस 17वें सीजन के प्वाइंटस टेबल की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए अपने 4 मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए +1.120 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पोजिशन पर है । बात करें गुजरात टाइटंस की तो 5 मैचों में मिली 3 हार के चलते गुजरात प्वाइंटस टेबल में -0.797 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। वहीं इस सीजन शानदार लय में दिख रही केकेआर प्वाइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स तीन जीत के सीथ प्वाइंटस टेबल पर तीसरे नंबर पर बनी हुई है। प्वाइंटस टेबल के अंतिम पोजिशन की बात करें तो इस पर 5 मैचों में मिली 4 हार के साथ दिल्ली सबसे निचले पायदान पर है।
ये भी पढ़ें: LSG Vs DC: मैच से पहले लखनऊ को लगा करारा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर!
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित शर्मा ने अभी तक नहीं किया है हार्दिक को माफ! एक पोस्ट ने खोल दिए सारे राज