PBKS vs DC Dream 11: आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि इस मैदान पर होने वाला यह पहला मैच होगा। इसको लेकर दोनों टीमें पूरी तरह तैयार है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत लंबे अरसे के बाद क्रिकेट के पिच पर वापसी करने वाले हैं। इस मैच में आपके पास भी मालामाल होने का सुनहरा अवसर है। अगर आप भी ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाते हैं, तो बताए गए इन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह जरूर दें, इससे आपकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between @ChennaiIPL & @RCBTweets goes to Rachin Ravindra.#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday pic.twitter.com/NPQBcmVDFN
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH Head To Head: हैदराबाद पर भारी नजर आती है कोलकाता, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े
आज दिखेगा कप्तान का जलवा
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों की पूरी कोशिश होगी कि मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। आप भी इस मैच का तुल्फ उठाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इन 5 खिलाड़ियों पर दांव खेलने की जरूरत है। आपको जिन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए, उनमें से पहले खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं। खिलाड़ी लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं। करोड़ों फैंस को भी इसका इंतजार है। ऐसे में आज के मैच में उनका बल्ला आग उगल सकता है। वह भी फैंस को लंबे समय बाद रोमांचित करते नजर आएंगे, ऐसे में पंत को अपनी ड्रीम 11 की टीम में जरूर शामिल करें।
MS Dhoni 🤗 Virat Kohli
These two are a VIBE! ☺️#TATAIPL | #CSKvRCB | @msdhoni | @imVkohli | @ChennaiIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/whjKAk8j0L
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- CSK Vs RCB: चेन्नई ने जीत के साथ किया 17वें सीजन का आगाज, बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
डेविड वॉर्नर फिर मचाएंगे तहलका
दूसरे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर का बल्ला आईपीएल में खूब आग उगलता है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार ऑरेंज कैप पाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। खिलाड़ी ने 3 बार यह कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में उन्हें भी अपनी टीम में शामिल जरूर करें। इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी मिशेल मार्श है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में उन्हें भी अपनी टीम में शामिल करें।
For his superb bowling display of 4⃣/2⃣9⃣, Mustafizur Rahman bagged the Player of the Match award as @ChennaiIPL won the #TATAIPL 2024 opener 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB pic.twitter.com/XIqaEuAM5G
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: चेपॉक में विराट ने लूट ली महफिल, बीच मैदान करने लगे डांस, वायरल Video
सैम करण को जरूर दें टीम में जगह
चौथे खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन हैं। धवन एक तूफानी बल्लेबाज हैं, अगर वह मैदान पर टिक जाते हैं, तो गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने तय हैं। ऐसे में आपको शिखर धवन को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। आपको अपनी ड्रीम 11 की टीम में पांचवें खिलाड़ी के तौर पर सैम करन को शामिल करना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम करन भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह भी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देते हैं। ऐसे में उन्हें भी ड्रीम 11 की टीम में शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: चेपॉक में अनुज रावत और दिनेश कार्तिक का कमाल, RCB की डूबती हुई नैया को लगाया पार