IPL 2024 PBKS vs MI: आईपीएल 2024 में 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को मुंबई ने 9 रनों से जीत लिया। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी सीजन की तीसरी जीत पाकर काफी खुश दिखे। वहीं फैंस का मानना है कि टीम के कुछ खिलाड़ी अभी भी पांड्या से नाखुश नजर आते हैं। जिसका एक नजारा मैच के दौरान देखने को मिला। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस गेंदबाज ने हार्दिक को किया नजरअंदाज
जब मुंबई इंडियंस की तरफ से आकाश मधवाल गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने फील्डिंग बदलने को लेकर रोहित शर्मा से सलाह ली। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या भी वहां आए लेकिन आकाश ने उनकी तरफ देखा तक नहीं बल्कि आकाश रोहित से फील्डिंग को लेकर बातचीत करते दिखे।
हालांकि हार्दिक भी आकाश को बोलते हुए दिखे लेकिन गेंदबाज ने अपने कप्तान की तरफ देखा तक नहीं। मैच के दौरान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
During last over Akash Madhwal ignored hardik and listening to Ro and setting the Field 😂😂pic.twitter.com/fm9K5OIhyb
---विज्ञापन---— Manojkumar (@Manojkumar_099) April 18, 2024
मुंबई को मिली सीजन की तीसरी जीत
पंजाब और मुंबई के बीच ये मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। मैच में मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली।
वहीं 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई थी। एक बार फिर से पंजाब का टॉप बल्लेबाजी ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। टीम के टॉप-4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जे ने 3-3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया से इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें:- PBKS vs MI: मुंबई ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दीपक चाहर की चोट पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया अपडेट, जानिए कब वापसी करेगा तेज गेंदबाज