IPL 2024 Mumbai Indians VS Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल के 17वें सीजन के 25वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत अहम रहने वाला है। जहां मुंबई ये मैच जीतकर अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इस सीजन दूसरी जीत की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। बात करें इस मैच में पिच के मिजाज की तो शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी, लेकिन अगर बल्लेबाज थोड़ी देर पिच पर टिक कर खेलते हैं, तो पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होगा।
𝐂𝐀𝐍’𝐓. 𝐖𝐀𝐈𝐓. 😍🍿#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB https://t.co/TqauPxPTlM
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2024
हेड टू हेड
बता दें कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 32 मैच खेले गए, जिसमे 18 मैचों में मुंबई और 14 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है। वहीं बात करे वानखेड़े स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों की, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए, जिसमे 7 मैच मुंबई इंडियंस और 3 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते। आकड़ों के हिसाब से देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी है।
Ready, set, 𝐇𝐈𝐓! Take on the MI Hit it challenge and test your speed! 😎💥
Tap your way to the top of the leaderboard by playing now! 👉 https://t.co/JU1NDNMe3g#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/3o8t1oqY7I
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 10, 2024
नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार मिली 3 हार के बाद मुंबई को जीत का स्वाद मिल गया है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को अपने होम ग्राउंड में ही 29 रन से मात दी थी। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 205 रन ही बना पाई थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले मुकाबले में हराया था।
RCB नहीं दिखा सकी कमाल
वहीं बात करें आरसीबी की तो यह सीजन आरसीबी के लिए बुरा साबित हो रहा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही आरसीबी का आईपीएल के इस सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। आरसीबी ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमे उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन आरसीबी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत ही रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
POINTS TABLE 🏏
📸 IPL#IPL2024 #rajasthanroyals #gujarattitans #rashidkhan#SanjuSamson #RiyanParag #KuldeepSen pic.twitter.com/XLrrlg9x7S
— Arshit (@imArshit) April 11, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंटस टेबल में -0.843 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है। RCB प्लेआॉफ की दौड़ से लगभग बाहर होती दिख रही है। वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो 4 मैच में 1 जीत के साथ मुंबई -.704 अंकों के साथ 8वें नबंर पर है।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच T20 WC के लिए हो गया टीम इंडिया का खुलासा, इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता!