Mohammed Shami Replacements Gujarat Titans: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में एंकल की सर्जरी हुई है। जिसके बाद फैंस उनके जल्द से जल्द सही होकर मैदान पर लौटने की कामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चोट के चलते मोहम्मद शमी पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके थे। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस के सामने एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिर मोहम्मद शमी की जगह टीम में अब कौन लेगा। कौनसा खिलाड़ी मोहम्मद शमी की भरपाई को पूरा कर सकता है। ऐसे में कुछ दिनों से कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो रही है।
Wishing you a speedy recovery and good health, @MdShami11! I’m confident you’ll overcome this injury with the courage that is so integral to you. https://t.co/XGYwj51G17
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
मोहम्मद शमी की जगह ये खिलाड़ी ले सकते हैं
1. कमलेश नागरकोटी
युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी की जगह आईपीएल 2024 के लिए टीम में शामिल कर सकती है। कमलेश शानदार तेज गेंदबाज हैं और काफी हद तक मोहम्मद शमी की कमी को टीम में पूरा करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि कमलेश नागरकोटी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2022 में खेला था। कमलेश ने अभी तक आईपीएल में 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं।
मोहम्मद शमी की पैर की सफल सर्जरी हुई
◆ शमी ने कहा – “सर्जरी के बाद अब मैं अपने पैर पर खड़े होने के लिए उत्सुक हूं”#MohammedShami | Mohammed Shami | @MdShami11 pic.twitter.com/yOcOYFZYFZ
— News24 (@news24tvchannel) February 27, 2024
2. बसील थम्पी
मोहम्मद शमी की गुजरात टाइटंस टीम में कमी को पूरा करने के लिए बसील थम्पी भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। बसील भी एक शानदार गेंदबाज हैं। बसील ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। ऐसे में शमी की गैरमौजूदगी में बसील को गुजरात टाइटंस टीम में मौका दिया जा सकता है।
बता दें, आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ने लगी है। इस बार टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में होगी। हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापस चले जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- ‘आप विजय पा लेंगे’, MD Shami की सर्जरी के बाद PM Modi ने किया ट्वीट
ये भी पढ़ें:- Mumbai की टीम ने रचा इतिहास, नंबर 10 और 11 के खिलाड़ी ने खेली शतकीय पारी
ये भी पढ़ें:- RCB vs GGT: आरसीबी के सामने गुजरात की चुनौती, DREAM11 टीम में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर करें शामिल