IPL 2024 Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर ने स्टार्क को 24.5 करोड़ रूपये में खरीदा था। जिसके बाद स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। वहीं अब केकेआर टीम से जुड़ने से पहले मिचेल स्टार्क का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि आईपीएल हमेशा से थोड़ा सर्कस जैसा लगा है।
आईपीएल में वापसी को लेकर उत्साहित स्टार्क
आईपीएल 2024 से पहले मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है, इसमे वापसी करने के लिए मैं काफी अत्साहित हूं। निश्चित रूप से थोड़ी चुनौतियां होगी और ये काफी रोमांचक होने वाला है। आईपीएल हमेशा एक सर्कस जैसा होता है और मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूं। 8 साल के बाद मैं आईपीएल में वापसी कर रहा हूं और केकेआर के साथ जुड़कर काफी खुश हूं।
“It’s been eight years, I think. Back to KKR where I supposed to be in 2018. It’s always a bit of a circus when it is the best t20 league in the world. So yeah I look forward to it.”
🗣️-Mitchell Starc pic.twitter.com/pGMF6pcm5P
---विज्ञापन---— KKR Vibe (@KnightsVibe) March 16, 2024
ऐसा रहा स्टार्क का IPL करियर
मिचेल स्टार्क को आखिरी बार आईपीएल में साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद साल 2018 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को खरीदा था लेकिन साल 2018 आईपीएल सीजन में स्टार्क केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेले थे और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। अभी तक स्टार्क ने आईपीएल में महज दो ही सीजन खेले हैं जिसके बाद अब आईपीएल 2024 में स्टार्क अपना तीसरा सीजन खेलेंगे। अभी तक स्टार्क ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं।
I will be back there for the chance to pull on the gold and purple💜💛
Mitchell Starc is Coming for KKR🦁⏳pic.twitter.com/JeJQa123NI
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 16, 2024
वनडे विश्व कप 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप 2023 में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में स्टार्क ने 16 विकेट हासिल किए थे और ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। तबसे आईपीएल फ्रेंचाइजीज की नजरें स्टार्क पर टिकी थी। आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए काफी टीमों में रेस लगी थी लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मारी थी।
ये भी पढ़ें:- IPL से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार! इस खिलाड़ी की खुल सकती है किस्मत
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: स्टीव स्मिथ को ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दोस्ती-यारी वाला दिया था कैप्शन, अय्यर को टैग कर ट्रोल हुए ईशान किशन