IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के सामने मुंबई का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया। पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को दो बड़े झटके दिए। पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। वहीं रोहित के बाद नमन धीर भी अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
पावरप्ले में मुंबई इंडियंस को चार बड़े झटके रोहित शर्मा, ईशान किशन, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगे। वैसे रोहित शर्मा को हर मैच में फैंस का भरपूर प्यार मिलता है लेकिन इस मैच में जैसे ही रोहित गोल्डन डक पर आउट हुए वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस ने भड़ास निकालनी शुरू की।
Vadapav fans were trolling hardik and kohli unnecessarily so now VADAPAV Sharma is getting deserved karma.🔥 pic.twitter.com/measxhbgdl
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) April 1, 2024
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर उड़ा रोहित का मजाक
वानखेड़े स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक को रोहित शर्मा से एक शानदार पारी की उम्मीद थी लेकिन रोहित ने फैंस को निराश कर दिया और वो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रोहित शर्मा का मजाक बनाना शुरू किया।
Like this tweet if you think Vadapav should be dropped from the World Cup squad and Kohli should open with Jaiswal. pic.twitter.com/4dYKF9FHs0
— Daksh (@82MCG_) April 1, 2024
एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा कि अगर आपको लगता है कि वडापाव को विश्व कप टीम से बाहर कर देना चाहिए और कोहली को जयसवाल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए तो इस ट्वीट को लाइक करें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वडापाव के प्रशंसक हार्दिक और कोहली को अनावश्यक रूप से ट्रोल कर रहे थे इसलिए अब वडापाव शर्मा को उचित कर्म मिल रहा है।
Vadapav
Vadapav
Vadapav
Vadapav
Vadapav
Vadapav
VadapavCopy paste Everyone pic.twitter.com/Vs44Vu7fPB
— #SackFAF (@OGVK18) April 1, 2024
अब रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल में रोहित शर्मा अब 17 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं। इससे पहले आईपीेल में ये शर्मनाक रिकॉर्ड आरसीबी के दिनेश कार्तिक के नाम था। कार्तिक भी आईपीएल में 17 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- MI vs RR: वानखेड़े में आया ट्रेंट बोल्ट का तूफानी, MI के टॉप ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां; रचा इतिहास
ये भी पढ़ें:- MI Vs RR: रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश, IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- MI vs RR: टॉस के दौरान रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे दर्शक, मांजरेकर ने किया हार्दिक का बचाव