IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 में 26वां मुकाबला इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी और अरशद की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। इन दोनों की जोड़ी ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
आयुष-अरशद की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में जब लखनऊ के 6 विकेट जल्दी गिर गए थे। जिसके बाद मुश्किल हालातों में आयुष बदोनी और अरशद ने कमाल की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 73 रन जोड़े। जो आईपीएल इतिहास में अभी तक नहीं हुआ। इससे पहले आईपीएल में कभी 8वें विकेट लिए इतनी बड़ी साझेदारी नहीं देखने को नहीं मिली है।
Last match: 20(11) to finish vs GT
Today: 55*(35) to anchor AND finish vs DC 🔥Ayush Badoni, remember the name 👏 pic.twitter.com/NOzilkwuu2
---विज्ञापन---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 12, 2024
लखनऊ ने इस मैच में 97 रनों पर पर 7 विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने ये शानदार साझेदारी की। इस मैच में आयुष बदोनी ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बदोनी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा अरशद ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए।
A crucial 5️⃣0️⃣-run partnership 🙌
Ayush Badoni & Arshad Khan have powered #LSG to a competitive total!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/coyAwzQ85N
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
लखनऊ ने बनाए थे 167 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। राहुल ने अपना पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में छाए ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, कभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली के लिए ‘X फैक्टर’ साबित हुए कुलदीप यादव, लखनऊ की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: DRS पर घमासान, पंत ने पहले किया इशारा फिर किया मना; रिप्ले से हुआ खुलासा