---विज्ञापन---

LSG vs CSK: लखनऊ ने चुनी पहले गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन से 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

LSG vs CSK Playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में 3 बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 19, 2024 19:32
Share :
IPL 2024 LSG vs CSK Lucknow Won toss Elected to ball first Chennai Batting
सीएसके बनाम एलएसजी।

LSG vs CSK Playing 11: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और रुतुराज गायकवाड़ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में माही की टीम पहले बल्लेबाजी करते दिखेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अपने नाम करना बेहद ही जरूरी है। अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमें जान की बाजी लगाने वाली है। खास बात है कि इस मैच में प्लेइंग इलेवन से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या खत्म हो गया PBKS का सफर? जानें अब Playoffs के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई

इन 3 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता

लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बदलाव किए हैं। एलएसजी ने प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को बाहर कर दिया है। उनकी जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स से भी शार्दुल ठाकुर और डेरिल मिशेल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह दीपक चाहर और मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में जिन 3 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है, वह उम्मीद पर खड़े उतरते हैं, या फिर नहीं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्वाइंट्स टेबल में उठापटक जारी, ये 2 टीमें हो सकती हैं रेस से बाहर

चेन्नई और लखनऊ की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अभी तक कुल 6 मुकाबले जीत चुकी है, इनमें से 4 मैचों में जीत मिली है। चेन्नई अंकतालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है। इसके अलावा लखनऊ की टीम 6 मैचों में 3 मैच अपनी झोली में डालकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर विराजमान है। अगर चेन्नई आज का मुकाबला अपने नाम कर लेती है, तो वह प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: IPL 2024 में आया SKY का वर्जन-2, तीन खिलाड़ियों की खा सकता है जगह

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इेलवन:- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन:- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

First published on: Apr 19, 2024 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें