IPL 2024 KKR vs MI: आईपीएल 2024 में आज 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इन दोनों को काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
क्या रोहित का ये मुंबई के लिए है आखिरी सीजन?
वीडियो में फैंस सुनना चाहते थे कि आखिर इन दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है। चूंकि बैकग्राउंड में काफी शोर हो रहा था तो ज्यादा साफ आवाज नहीं आई। लेकिन कुछ-कुछ जगह आवाज साफ सुनाई दी। इस दौरान रोहित और अभिषेक को चीजें बदलने की बातें करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में रोहित को कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरा क्या भाई मेरा तो ये आखिरी है। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं ऐसा सिर्फ दावा किया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस अब तरह-तरह के अंदाजे लगा रहे हैं।
… That chat.
Rohit to Nayar “Ek ek cheez change ho rha hai!,, Wo unke upar hai,,, Jo bhi hai wo mera ghar hai bhai, wo temple mene banwaya hai”
---विज्ञापन---Last line – “Bhai mera kya mera to ye last hai” And now KKR deleted that chatting video of Rohit Sharma and Nayar
#RohitSharma pic.twitter.com/4BiQzutQdH
— HitMan 🖤 (@Sachin__i) May 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ में एक भी नहीं, एलिमिनेट हो चुकी 2 टीमें; 8 टीमों के बीच छिड़ी जंग
कुछ फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना ये आखिरी सीजन खेल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित और अभिषेक नायर के इस वीडियो को केकेआर ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया था लेकिन कुछ देर बाद ही केकेआर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Clear audio of Rohit Sharma and Abhishek Nayar’s conversation, he didn’t said that it’s his last IPL.
Please don’t make any conclusions on half said words.🙏pic.twitter.com/9lbtZRQvQB
— Aryan 🇮🇳 (@Iconic_Hitman) May 10, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @Iconic_Hitman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें इस अकाउंट के द्वारा लिखा गया है कि रोहित और अभिषेक नायर की बातचीत का साफ ऑडियो, उन्होंने ये नहीं कहा कि ये उनका आखिरी आईपीएल है।
सोशल मीडिया पर खूब चला रोहित-हार्दिक का विवाद
मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस बार हार्दिक पांड्या के हाथों में है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर आए दिन रोहित और हार्दिक के विवाद की खबरे सामने आती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के कई खिलाड़ी हार्दिक की कप्तानी से खुश नहीं है। इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है और टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जीत के बाद शुभमन गिल पर लगा जुर्माना, BCCI ने पूरी टीम को दी सजा