---विज्ञापन---

IPL 2024: दो खिलाड़ी आईपीएल से बाहर, सीजन के बीच बदला KKR और RR का स्क्वाड

IPL 2024 KKR And RR Squad Changed: आईपीएल 2024 में लगातार खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में दो और टीम जूझ रही हैं। वहीं अब बाहर गए खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। इस कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड बदल गए हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Mar 29, 2024 14:46
Share :
IPL 2024 KKR And Rajasthan Royals Squad Changed Keshav Maharaj Mohammad Ghaznafar Entry
IPL 2024 KKR And Rajasthan Royals Squad Changed

IPL 2024 KKR And RR Squad Changed: आईपीएल 2024 के 9 मुकाबले हो चुके हैं उसी बीच शुक्रवार 29 मार्च को दो टीमों का स्क्वाड बदलने की जानकारी मिली है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स से प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर होना पहले ही तय हो गया था। वहीं केकेआर के स्क्वाड से अब अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केकेआर ने अफगानिस्तान के ही एक 16 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर को टीम में जोड़ लिया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एक बड़ा और धाकड़ खिलाड़ी टीम में आ गया है।

कौन से दो खिलाड़ी आईपीएल में हुए शामिल?

आपको बता दें कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स दोनों के स्क्वाड अब बदल गए हैं। मुजीब उर रहमान की जगह कोलकाता की टीम में अफगानिस्तान के 16 वर्षीय स्पिनर मोहम्मद गजनफर की एंट्री हुई है। गजनफर ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था। वह दो वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। गजनफर को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा राजस्थान की टीम में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज जुड़ गए हैं।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की अच्छी शुरुआत

आईपीएल 2024 में फिलहाल दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की है। केकेआर ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था। आंद्रे रसेल का तूफान देखने को मिला था। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत चुकी है। पहले मैच में कप्तान संजू सैमसन का जलवा दिखा था तो दूसरे मुकाबले में रियान पराग छा गए। वहीं गेंदबाजी में चहल, बर्गर और बोल्ट ने कमाल किया है।

केकेआर का नया स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद गजनफर, शेरफेन रदरफोर्ड, गुस एटिंकसन, मनीष पांडे, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शाकिब हुसैन।

राजस्थान रॉयल्स का नया स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, नवदीप सैनी, आवेश खान, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, शिमरोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमेन पॉवेल, शुभमन दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोल्हर कैडमोर, आबिद मुश्ताक।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

यह भी पढ़ें- IPL 2024: रियान पराग ने बीमार होकर भी निकाली DC की हवा, मैच के बाद भावुक होकर बयां किया दर्द

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Mar 29, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें