IPL 2024 GT Vs SRH: आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके बाद गुजरात के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य था। गुजरात ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में गुजरात की ये दूसरी हार है तो वहीं हैदराबाद की दूसरी हार है।
साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान साई ने 4 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। इसके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली। मिलर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहबाज, पैट कमिंस और मयंक ने 1-1-1 विकेट हासिल किए।
🎥 That moment when @gujarat_titans sealed their 2⃣nd win of the #TATAIPL 2024 𝙄𝙉 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 👌
Joy in the #GT camp as they bag 2⃣ more points 🙌 🙌
---विज्ञापन---Head to @JioCinema & @StarSportsIndiato watch the match LIVE 💻 📱
Scorecard ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/Wq3MNGNlTa
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
हैदराबाद बनाए थे 162 रन
मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज ने 22 रनों की पारी खेली।
Skills 🫡
Discipline 🫡2️⃣ in 2️⃣ for Mohit Sharma as he keeps the #SRH innings under check✅
Head to @JioCinema & @StarSportsIndia to watch the match LIVE 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8#TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans pic.twitter.com/dVj6ImFB93
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा राशिद खान, उमरजई, उमेश और नूर अहमद ने 1-1-1-1 विकेट झटका था।
Innings Break!
An impressive bowling display from @gujarat_titans 👌 👌
Mohit Sharma shines with 3⃣ wickets!
Will @SunRisers defend the total? 🤔
Stay Tuned ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/YAILjbkeAv
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
ये भी पढ़ें:- DC vs CSK Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पृथ्वी शॉ को मिला मौका
ये भी पढ़ें:- GT Vs SRH: मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 1 चौका तक नहीं लगा पाए हैदराबाद के धुरंधर
ये भी पढ़ें:- GT Vs SRH: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में 2 खिलाड़ियों ने ही किया है ऐसा