---विज्ञापन---

IPL 2024: विनर से…लूजर तक, ऑरेंज कैप से…पर्पल कैप तक, किसे क्या मिला, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Award List: आईपीएल 2024 में जो टीम जीती है, उसे तो अवॉर्ड मिला ही, इसके साथ-साथ हारने वाली टीम को भी अवॉर्ड से नवाजा गया है। चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2024 में अवॉर्ड की पूरी लिस्ट। किसे क्या मिला है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 27, 2024 10:28
Share :
आईपीएल 2024 अवॉर्ड।

IPL 2024 Award List: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है। कोलकाता ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फैंस को लगा था कि आईपीएल का फाइनल काफी रोमांचक होगा। हर गेंद पर फैंस की सांसे ऊपर-नीचे होगी, लेकिन कोलकाता ना इस रोमांच से दूर मैच को एकतरफा जीत लिया है। कोलकाता के लिए यह आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी है। इससे पहले केकेआर ने आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। हैदराबाद को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने उन्हें निराश नहीं किया है।


ये भी पढ़ें:- KKR के जीतते ही गौतम गंभीर ने की BCCI सचिव से की मुलाकात, क्या टीम इंडिया के हेड कोच पर हुई बात?

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसे मिला

बीसीसीआई ने विनर टीम से लेकर लूजर टीम तक, सभी को अवॉर्ड से नवाजा है। इस आईपीएल सीजन ऑरेंज कैप कोहली के सिर सजा है, जबकि पर्पल कैप हर्षल पटेल के सिर सजा है। क्या आप जानते हैं कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों को क्या मिला है। इसके अलावा सबसे अधिक चौके मारने का अवॉर्ड, सबसे अधिक छक्के मारने का अवॉर्ड, सबसे बेहतरीन कैच लेने का अवॉर्ड और फेयर प्ले अवॉर्ड किसे मिला है। इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों को अवॉर्ड से नवाजा गया है। चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं, फाइनल मैच के बाद किसे क्या मिला है।

इस वीडियो में देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट…

First published on: May 27, 2024 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें