IPL 2024 BCCI Called Urgent Meeting: आईपीएल 2024 का काफी रोमांचक दौर जारी है। हर एक मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल रोमांचक होते जा रहा है। लेकिन इन सभी के बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच एक जरूरी बैठक बुलाई है। यह बैठक 16 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होगी। इस दिन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस बीच बीसीसीआई की आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक भी होगी। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल भी शामिल हो सकते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘…सम्मान के अलावा कुछ नहीं,’ कप्तानी जाने के बाद शाहीन अफरीदी का पहला बयान; बाबर आजम के लिए कही ये बात
यह बैठक क्यों है अहम
आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई द्वारा बुलाई गई यह बैठक कई मायनों में काफी अहम है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा किया जा सकता है। कई फ्रेंचाइजियों की मांग है कि टीम द्वारा रिटेंशन खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 8 करना चाहिए, ताकि वह अपने मुख्य प्लेयर को रख सके। हालांकि कई फ्रेंचाइजी इसके विरोध में भी हैं। ऐसे में सभी टीमों के साथ-साथ करोड़ों फैंस को भी इस मीटिंग का इंतजार है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में आईपीएल के आगामी प्लान को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
🚨BCCI has called a meeting of the owners of the IPL teams in Ahmedabad on April 16 to discuss about Mega Auction, Retentions & Salary Cap. (Cricbuzz) pic.twitter.com/jDIh6ce7pU
— Rokte Amar KKR 🟣🟡 (@Rokte_Amarr_KKR) April 1, 2024
ये भी पढ़ें:- भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज की होगी पाकिस्तान में एंट्री! PCB कर सकता है एक और बड़ा बदलाव
राइट टू मैच कार्ड फिर हो सकता है लागू
बता दें कि इस बैठक में सभी 10 टीमों के मालिक उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा मालिकों के साथ उनके सीईओ और परिचालन टीमें भी आ सकती है। बैठक में तमाम फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी राय दे सकते हैं और इस पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा चर्चा इस बात पर भी शुरू हो गई है कि एक बार फिर से राइट टू मैच कार्ड शुरू किया जाए। इससे पहले साल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था, इस दौरान भी राइट टू मैच कार्ड का नियम नहीं था, लेकिन अब इसे एक बार फिर से शुरू करने की चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें:- MI vs RR: मुंबई इंडियंस के ये हैं 4 प्रमुख हथियार, संजू सैमसन की टीम को देंगे कड़ी चुनौती