IPL 2024 AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) शुरू होने में होने अब बेहद ही कम समय बचा है। वहीं आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी टीम में पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की अब एक बार फिर से वापसी होने वाली है। इस बार एबी डिविलियर्स आरसीबी में एक नई भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। बता दें, 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो रही है और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है।
डिविलियर्स का क्या होगा RCB में मया रोल?
एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल को अलविदा कह दिया था। आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने काफी क्रिकेट खेला था। अब एक बार फिर से डिविलियर्स आरसीबी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी आईपीएल के नए सीजन के लिए भारत आने के लिए तैयार हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए एबी डिविलियर्स ने बताया कि वह 2024 सीजन में आरसीबी में एक छोटे कोचिंग कार्यक्रम के लिए तैयार हो सकते हैं। इसको लेकर उनकी विराट कोहली से भी बातचीत हुई है। डिविलियर्स का कहना है कि अभी अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विराट चाहते हैं कि मैं आईपीएल 2024 के लिए भारत आऊं और आरसीबी के बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताऊं।
AB de villiers on virat kohli “Virat Kohli has hinted that he might want me to come over in the ipl just to spend a bit of time with him and some of the batter perhaps.” (Ab de villiers YT )
It’s confirmed that we will se king kholi in the ipl 😎 #ViratKohli #IPL2024 pic.twitter.com/O7eRZ4AreI
---विज्ञापन---— StumpSide (@StumpSide07) March 6, 2024
ऐसे में अगर अब एबी डिविलियर्स आरसीबी के बल्लेबाजों को गाइड करते हैं तो ये आरसीबी को थोड़ी मजबूती देगा। आरसीबी भी इस बार आईपीएल में पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरने वाली है। विराट कोहली भी अब आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल के दौरान फैंस विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी देखना काफी ज्यादा पसंद करते थे।
डिविलियर्स का आईपीएल करियर
एबी डिविलियर्स ने काफी पहले ही आईपीएल को अलविदा कह दिया था। लेकिन आईपीएल में डिविलियर्स का प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले थे। जिसमें डिविलियर्स ने 5162 रन बनाए थे। इस दौरान एबी के बल्ले से 40 अर्धशतक और 3 शतक निकले थे। आईपीएल में एबी डिविलियर्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रनों का था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एक खिलाड़ी की चोट से खुली देवदत्त पडिक्कल की किस्मत, मिल गया डेब्यू का मौका
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में एक बार फिर हुआ विवाद, अंपायर से भिड़ गई श्रीलंका टीम
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 5th Test Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, अश्विन-बेयरस्टो के लिए खास धर्मशाला टेस्ट