RCB vs PBKS Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के छठे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में RCB को पहली जीत की तलाश होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। दूसरी और IPL 2024 के दूसरे मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि IPL 2024 के छठे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।
RCB कर सकती है बदलाव
बेंगलुरु में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों की प्रकृति को देखते हुए पंजाब किंग्स काफी हद तक उसी प्लेइंग 11 को बरकरार रखेगी जो उन्होंने मुल्लांपुर में दिल्ली के खिलाफ रखी थी। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चेन्नई में CSK के खिलाफ शुरुआती मैच में 3.4 ओवर में 38 रन दिए थे। जोसेफ की खराब पारी के कारण प्लेइंग 11 में लॉकी फर्ग्यूसन और रीस टॉपले में से एक का रास्ता साफ हो गया है। फर्ग्यूसन को अपनी अतिरिक्त रफ्तार का फायदा मिलेगा।
Waiting for that one mate who said Faf should open the bowling on Monday!
Watch our 9 AM video and you’ll know why. 👀#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/Cz1RC3zzwa
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 24, 2024
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, सुयश प्रभुदेसाई, यश दयाल।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, विधाथ कावेरप्पा, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ , लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम करन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: मैच विनर बनने के बाद भी हर्षित राणा ने मांगी माफी, लग गया मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy खेलने वाले खिलाड़ियों की हुई चांदी, नए नियम से होगी पैसों की बरसात