---विज्ञापन---

KKR vs SRH: मैच विनर बनने के बाद भी हर्षित राणा ने मांगी माफी, लग गया मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना

Harshit Rana Fined: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में हर्षित राणा चमक चुके हैं। खिलाड़ी इस मैच के हीरो बनकर उभरे हैं। बावजूद इसके खिलाड़ी पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इसका कारण।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 24, 2024 13:14
Share :
IPL 2024 KKR vs SRH Harshit Rana fined 60 Percent of match fee for flying kiss
आईपीएल 2024

Harshit Rana Fined: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मैच वर्षों तक याद रखा जाएगा। मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ, जिसमें आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में जीत के हीरो कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में जिस तरह गेंदबाजी की, वब काबिले तारीफ है। खिलाड़ी ने 4 ओवर में 33 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए। इस शानदार प्रदर्शन के कारण राणा कल से काफी चर्चा में हैं। लेकिन अब खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी खिलाड़ी बुरी तरह फंस चुके हैं। इस कारण से उन्हें मैच रेफरी से ना सिर्फ माफी मांगना पड़ा है, बल्कि उन पर 60 फीसदी जुर्माना भी लग गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy खेलने वाले खिलाड़ियों की हुई चांदी, नए नियम से होगी पैसों की बरसात

हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। खास बात है कि बल्लेबाजी में एक मोड़ पर विस्फोटक बल्लेबाज शाहबाज अहमद और दूसरे छोड़ पर हेनरी क्लासेन खेल रहे थे, बावजूद इसके खिलाड़ी ने 13 रन डिफेंड कर लिया। क्लासेन ने हर्षित को पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था, बावजूद इसके खिलाड़ी ने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली और मुकाबला 4 रनों से अपने नाम कर लिया था। कोलकाता के करोड़ों दर्शकों ने हर्षित राणा को सिर आंखों पर बिठा लिया है। इतना कुछ करने के बाद भी हर्षित ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लग गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, इस मैदान पर खेला जा सकता है एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला

खिलाड़ी पर क्यों लगा 60 फीसदी जुर्माना

बता दें कि हर्षित राणा बल्लेबाजों को फ्लाइंग किस देकर बुरी तरह फंस चुके हैं। हर्षित ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान 2 बल्लेबाजों को फ्लाइंग किस देकर विकेट सेलिब्रेट किया है। इससे मैच रेफरी नाराज हो गए और उन पर जुर्माना लगा दिया। हर्षित की इन दोनों गलतियों को आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन माना गया है। खिलाड़ी ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के नियमों का उल्लंघन किया है, इसी कारण से उन पर पहली गलती के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया। फिर उसी गलती को दोहराने के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। इस तरह खिलाड़ी पर मैच फीस का कुल 60 फीसदी जुर्माना लग गया है। हर्षित ने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांग ली है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 3 मैचों के बाद कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल, टॉप पोजीशन के लिए अभी से मची होड़

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Mar 24, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें