Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टी-2- सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम केवल 91 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। दिन प्रतिदिन पाकिस्तान के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में पाकिस्तान का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में भी खराब रहा था। अब इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने पीसीबी को जमकर लताड़ा है।
इंजमाम उल हक ने पीसीबी को घेरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है। होस्ट नेशन होने के बावजूद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी। अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक जारी है। इस मामले पर इंजमाम उल हक ने पीसीबी को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेने की जरूरत है और पिछले दो सालों में की गई गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए। पिछले दो सालों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है। अगर हम सही दिशा में काम नहीं करेंगे तो हम और नीचे गिरते जाएंगे।
इंजमाम संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन साल 2023 में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव करने के बजाय, हमें इस बारे में सावधानी से सोचना चाहिए कि चीजें कहां गलत हो रही हैं। अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे, तो खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास नहीं मिलेगा, जो उन्हें चाहिए।
🚨Inzamam-ul-Haq said, “Babar Azam is a top player. Everyone goes through a rough patch, but the national team hasn’t been playing good cricket for the past few months. Trust the management and the players, and work together to identify where the mistakes are”. pic.twitter.com/DbM8YH4Kkd
---विज्ञापन---— Syed Ahmed Raza (@ARazaRiz90) March 17, 2025
बाबर आजम पर भी खुलकर बोले इंजमाम
बाबर आजम की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी स्टार के बल्ले से एक भी प्रभावशाली पारी नहीं निकली। उन्होंने कहा कि बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हर कोई मुश्किल दौर से गुजरता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से राष्ट्रीय टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है।