Womens T20 WC Semifinal Scenario:महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप-ए काफी रोमांचक हो चला है। श्रीलंका भले ही ग्रुप से बाहर हो गई है, लेकिन बाकी चार टीमों के बीच जोरदार जंग जारी है। श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदने के बावजूद हरमनप्रीत एंड कंपनी की सेमीफाइनल की राह अभी आसान नहीं दिख रही है। टीम इंडिया को अपने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। कंगारुओं के खिलाफ हरमन की सेना का काम सिर्फ जीत से नहीं चलेगा, बल्कि टीम को बड़े अंतर से मैदान मारना होगा। हालांकि, अगर इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में सफल भी रहती है तब भी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भी नहीं बनेगी बात
भारतीय टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से हरमनप्रीत एंड कंपनी को 2 मैचों में जीत नसीब हुई है, जबकि एक मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। श्रीलंका को 82 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया के नेट रनरेट में जरूर सुधार हुआ है और टीम ग्रुप-ए की टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम को अब अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया से 13 अक्टूबर को भिड़ना है।
T20WC Semi-final chances after Aus-Pak match
Group A –
Australia – 99.4%
New Zealand – 53%
India – 43%
Pakistan – 5%---विज्ञापन---Group B –
England – 83%
South Africa – 81%
West Indies – 35%
Bangladesh – 0.9% pic.twitter.com/kwlTGypVRx— Krishna Kumar (@KrishnaKRM) October 11, 2024
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए होगी। हरमन की सेना को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जीत जितनी बड़ी होगी उनका फायदा उतना ज्यादा होगा। बड़े अंतर से मिली जीत के साथ भारतीय टीम का नेट रनरेट बेहतर हो जाएगा। टीम का नेट रनरेट अभी +0.576 है।
न्यूजीलैंड बिगाड़ सकती है खेल
अब भारतीय टीम और सेमीफाइनल के टिकट के बीच में न्यूजीलैंड की टीम सीना ताने खड़ी हुई है। हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए बुरी बात यह है कि कीवी टीम को अपना आखिरी मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया गेम के बाद खेलना है। अब अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा भी देती है तब भी सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके भारतीय टीम से नेट रनरेट में आगे निकलने का मौका होगा। खास बात यह भी है कि कीवी टीम को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद यह भी पता होगा कि उन्हें पाकिस्तान को कितने रन या फिर कितने ओवरों में शिकस्त देनी है। यानी भारतीय टीम को सेमीफाइनल के टिकट के लिए जीत के साथ-साथ किस्मत का भी साथ चाहिए होगा।