LSG vs GT: आईपीएल 2025 का 26वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में 4 विकेट खोकर LSG ने इस स्कोर को हासिल कर लिया। इसी के साथ गुजरात का विजय रथ भी रुक गया है। साथ गुजरात का विजय रथ भी रुक गया है।
LSG ने हासिल की जीत
181 रन के स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। पंत और मारक्रम ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। इस दौरान पंत 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद मारक्रम और पूरन ने टीम को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। खतरनाक होती इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा। उन्होंने मारक्रम को 58 रन के स्कोर पर आउट किया। इस दौरान पूरन ने लगातर तेजी से रन बनाए। वो 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद आयुष और मिलर ने मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। इस दौरान मिलर क्लीन बोल्ड हो गए । इसके बाद आयुष बडोनी ने आखिरी ओवर में 6 छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
Q: How to stop Nicholas Pooran?
A: Error 404 Not Found ⚠Half-century No. 4⃣ for Nicholas Pooran in #TATAIPL 2025 🫡
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/VILHBLEerV #LSGvGT | @nicholas_47 pic.twitter.com/Wg2ZJB4zwc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने दिखाया दम
इससे पहले साई सुदर्शन (56) और कप्तान शुभमन गिल (60) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। दोनों ने मिलकर 120 रन की बड़ी साझेदारी की। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और गुजरात को 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए।
Innings Break!
A brilliant comeback by the home side bowlers 👏
That leaves #LSG to get 1⃣8⃣1⃣ runs for the 𝗪 🎯
Scorecard ▶ https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/W9ArpvzBOe
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
उन्होंने 14वें ओवर में पहली ही गेंद पर सुदर्शन को और आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को आउट किया, जिससे लखनऊ को वापसी का मौका मिला। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट कर गुजरात की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। उन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट लिए।