LSG vs CSK: IPL 2025 का 30वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच में चेन्नई के कप्तान एम.एस. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
इस सीजन चेन्नई की टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से लगातार 5 मैचों में हार के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ की टीम ने 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें लखनऊ की टीम को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि चेन्नई की टीम को एक मैच में ही जीत मिल सकी है और एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों में क्या बदलाव हुए?
कप्तान धोनी ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जेमी ओवरटन और शेख रशीद को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, जबकि अश्विन और डेविन कॉनवे को बाहर कर दिया गया है।
वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है। वह पिछले मैच में नहीं खेले थे और इस बार हिम्मत सिंह की जगह टीम में आए हैं।
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @LucknowIPL
Updates ▶️ https://t.co/jHrifBkT14 #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/5V7bYuXMQ8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट ऑप्शन: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट ऑप्शन: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा