Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी आठ टीमें नई जर्सी में दिखेंगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी। इस नई जर्सी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह दिखाई दिए। हालांकि, नई जर्सी में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था मेजबान देश पाकिस्तान का नाम। दरअसल हर आईसीसी टूर्नामेंट में सभी टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखा होता है।
पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत टूर्नामेंट के ऑफिशियल लोगो के तौर पर पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी नहीं पहनेगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बाद में कंफर्म कर दिया कि भारतीय टीम आईसीसी के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। हाल के दिनों में यह पहली बार है कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपा है। इससे पहले पाकिस्तान की मेजबानी में टीम इंडिया ने दो साल पहले एशिया कप खेला था, जहां दोनों में से टीम की जर्सी पर भी मेजबान का नाम नहीं था। भारत की नई जर्सी पर पाकिस्तान का नाम आने पर भारतीय फैंस भड़क गए हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तान और पाक फैंस को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
Shirt ko security issue to nai hua? 😭
— Hammad (@ImMadii5) February 17, 2025
---विज्ञापन---
So you guys consider this as achievement ?🤡. Bhagwaan aisa kissi ko naa banaye 😭
— Siddhant (@siddhantt18) February 17, 2025
Congrats Abbu ne Beta ka naam nahi hatatya 😹
— Ankoor 𝕏 (@Ankoor_X) February 17, 2025
What your exatly problem? Is host name and during vote of selection of host India gave vote and according majority vote decided it
Not need to consider all thing in same page— Pragnesh Dabhi(प्रज्ञेश डाभी) (@pragneshk8dabhi) February 17, 2025
Pakistan media made a big fuss about nothing
— Creed Bratton (@Cric_Jack17) February 17, 2025
भारत दुबई में खेलेगा अपने सभी मैच
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान में टीम इंडिया को भेजने के लिए बीसीसीआई को परमिशन नहीं दी। इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है, जहां उसे अपने सभी ग्रुप गेम दुबई में खेलने हैं। अगर वे नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो वे मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त