भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से धूल चटाई।
U-19 Women’s T20 World Cup 2025: भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। टीम ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी। मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, जहां पूरी टीम सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस टारगेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गोंगडी त्रिशा ने गेंद और बल्ले से धमाका मचाते हुए साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट लिए और इसके बाद बल्ले से धमाका करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
नीचे पढ़ें पल-पल का अपडेट्स-
त्रिशा की शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के करीब है। नौ ओवरों के बाद टीम का स्कोर 65-1 है। टीम को यहां से जीत के लिए सिर्फ 18 रन बनाने हैं।
जी कमलिनी के रूप में भारत को पहला झटका लगा है, जहां उन्हें साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेक ने चलता किया। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 36-1 है।
त्रिशा-कमलिनी की जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत देते हुए पहले तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना दिए हैं। टीम जीत से सिर्फ 59 रन दूर है।
जी कमलिनी और त्रिशा ने भारतीय पारी का आगाज किया है। टीम को यह वर्ल्ड कप अपने नाम करने के लिए सिर्फ 83 रन बनाने हैं।
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम 82 रनों पर ढेर हो गई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा मीक वैन ने 23 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से त्रिशा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
त्रिशा के बाद अब वैष्णवी शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 81-9 है।
त्रिशा गोंगड़ी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम की कमर तोड़ दी है। 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 74-7 है।
फाइनल मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम ने 17 ओवरों के बाद 67 रन बनाए हैं। इस समय मीक वैन 17 जबकि फे कॉलिंग 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
आयुषी शुक्ला ने पारी का दूसरा विकेट झटकते हुए कराबो मेसो को चलता किया। उनके विकेट के साथ ही साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 45-5 है।
साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को निराश किया है, जहां उन्होंने तृषा गोंगडी की गेंद पर पारूनिका सिसोदिया को कैच थमाया। उनके बल्ले से सिर्फ सात रन निकले। 12 ओवर के बाद प्रोटियाज टीम का स्कोर 42-4 है।
मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 10 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 33-3 है। इस समय क्रीज पर कप्तान कायला और कराबो मिसो की जोड़ी है।
स्पिनर आयुषी शुक्ला ने बॉलिंग अटैक पर आते ही टीम को विकेट दिलाया है, जहां उन्होंने डियारा रैमलकन को क्लीन बोल्ड कर दिया। 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 24-3 है।
मिडियम पेसर शबनम शकील ने जेमा बोथा को आउट करके साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है। भारत की विकेटकीपर कमलिनी ने उनका जोरदार कैच पकड़ा।
भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर पारूनिका सिसोदिया ने टीम को पहली सफलता दिलाते हुए खतरनाक सिमोन लॉरेंस को पवेलियन भेजा है।
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है, जहां जेमा बोथा और सिमोन लॉरेंस की जोड़ी ने पारी का आगाज किया है।
कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, काराबो मेसो, मिके वान वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वान विक, लुयांडा नजुजा, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।
निकी प्रसाद (कप्तान), कमलिनी जी, तृषा गोंगडी, सानिका चालके, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा।
साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय की इस युवा टीम के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम की नजरें अपने पहले खिताब पर हैं।
भारत ने अपने सभी 6 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीते, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।