---विज्ञापन---

खेल

भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता स्क्वैश वर्ल्ड कप खिताब, ओलंपिक के लिए जगी उम्मीदें

India Wins Squash World Cup 2025: इंडियन स्क्वैश टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने फाइनल में हांगकांग चाइना को 3-0 से मात देकर स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. ये टीम इंडिया का इस खेल में पहला ऐसा टाइटल है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 15, 2025 10:32
India Wins Squash World Cup 2025

India Wins Squash World Cup 2025: भारत ने चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में फाइनल में टॉप सीड हांगकांग चाइना को हराकर स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. ये टीम इंडिया का पहला स्क्वैश वर्ल्ड टाइटल है, इससे पहले सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2023 के एडिशन में आया था जब भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया

सेकेंड सीड इंडियन स्क्वैश टीम ने खिताब तक पहुंचने के रास्ते में अपना एक भी मैच नहीं हारा. ग्रुप स्टेज के मैचों में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 के एक जैसे अंतर से हराने के बाद, भारत ने क्वार्टर और सेमीफाइनल में क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और 2 बार के चैंपियन मिस्र को 3-0 से हराया, और मिक्स्ड-टीम स्क्वैश इवेंट में खिताब के लिए मुकाबला पक्का किया. रविवार 14 दिसंबर 2025 को सीनियर प्लेयर जोशना चिनप्पा, जो पीएसए रैंकिंग में 79वें नंबर पर हैं, उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दी, जब उन्होंने शुरुआती महिला सिंगल्स मैच में दुनिया की नंबर 37 ली का यी को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से हराया.

अभय और अनाहत भी जीते

एशियन गेम्स के मेडलिस्ट अभय सिंह, जो दुनिया के 29वें नंबर के भारत के बेस्ट रैंक वाले मेंस सिंगल्स प्लेयर हैं, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 42वें नंबर के एलेक्स लाउ को 19 मिनट में 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. जीत और ऐतिहासिक खिताब पक्का करने के लिए, 17 साल की अनाहत सिंह आगे आईं और प्रेशर को शानदार ढंग से संभाला.

यह भी पढ़ें- मेसी के साथ नजर आ रही ये ‘लाल परी’ आखिर है कौन? हैदराबाद के स्टेडियम में फैंस की थम गईं निगाहें

3-0 से बने चैंपियन

दुनिया की नंबर 31 टोमैटो हो के खिलाफ, 28वें नंबर की भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से जीत हासिल की, जिससे ये कंफर्म हो गया कि भारत को फाइनल मैच में हेनरी लेउंग के खिलाफ पुरुष सिंगल्स नेशनल चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार को कोर्ट में उतारने की जरूरत नहीं पड़ी. अभय सिंह ने कहा, ‘एक अविश्वसनीय शाम, मैं और क्या कह सकता हूं? मुझे कुछ सच में दिग्गज टीम के साथियों के साथ ऐसा करने का सौभाग्य मिला और साल का क्या शानदार अंत और क्या शानदार हफ्ता रहा.’

ओलंपिक मेडल के लिए जगी उम्मीदें

इस जीत के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद स्क्वैश वर्ल्ड कप के 5 एडिशन में खिताब जीतने वाला चौथा देश बन गया. ऐसा लगातार तीसरी बार था जब ये मीट चेन्नई में ऑर्गेनाइज किया गया. इस जीत के साथ ओलंपिक गेम्स के लिए भारत की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. क्योंकि 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में स्क्वैश गेम को पहली बार दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लियोनेल मेसी का पूरा शेड्यूल जानिए, विराट कोहली से करेंगे मुलाकत

स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 फाइनल रिजल्ट्स और स्कोर

भारत 3-0 हांगकांग चाइना
जोशना चिनप्पा ने का यी ली को 3-1 से हराया: 7-3, 2-7, 7-5, 7-1 (23 मिनट)
अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से हराया: 7-1, 7-4, 7-4 (19 मिनट)
अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराया: 7-2, 7-2, 7-5 (16 मिनट)
वेलवन सेंथिलकुमार बनाम हेनरी लेउंग (मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ी)

First published on: Dec 15, 2025 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.