---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: न जडेजा और न कुलदीप-राहुल, जानें किसको मिला टेस्ट सीरीज में इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल?

India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा से लेकर कुलदीप यादव तक ने कमाल का प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, लेकिन दूसरे खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज का मेडल मिला.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 15, 2025 11:50
Team India
Team India

India vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है, टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट सीरीज जीती है. इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग काफी शानदार रही. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा किया. वहीं इस टेस्ट मैच के बाद ड्रैसिंग रूम में एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया गया.

जानें किस खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल?

दूसरे मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस मैच में कुलदीप ने कुल 8 विकेट हासिल किए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके अलावा पहले मैच में बल्ले और गेंद से कमाल करने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. पहले मैच में जडेजा ने शानदार शतक लगाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज के लिए मेडल नहीं मिला. दरअसल इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज का मेडल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया गया. इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिराज ने कुल 10 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें:-BCCI ने बदले क्रिकेट के नियम, आज से मैदान पर ऐसे बदल जाएगा जेंटलमैन गेम!

इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज का मेडल मिलने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा “ये सीरीज काफी अच्छी रही, हम पहले अहमदाबाद में खेले जहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली थी. जिसके बाद हम दिल्ली आए जहां हमने काफी ओवर फेंके, यहां हर विकेट 5 विकेट जैसा लगा. एक तेज गेंदबाज के तौर पर जब आपको अपनी मेहनत का फल मिलता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है और आप फिर ड्रैसिंग रूम के खिलाड़ी भी आप बन जाते हैं, इसलिए अच्छा लगा.”

आगे सिराज ने कहा कि “मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस हो रहा है और मैं अपने इस प्रदर्शन का आगे भी जारी रखूंगा. वैसे भी मेरा पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट है, यहां कई चुनौतियां होती हैं जिसमें आपको पूरे दिन शारीरिक और मानसिक रूप से मैदान पर टिके रहना पड़ता है.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मचाएंगे धमाल

टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है, इस दौरे पर पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज भी भारतीय टीम का हिस्सा है. अब सिराज से टीम इंडिया को वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित-विराट की 7 महीने बाद वापसी, देखें VIDEO

First published on: Oct 15, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.