---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI Day-2: गिल ने ठोका शतक, जडेजा ने गेंदबाजी से बरपाया कहर, दूसरे दिन भी भारत का दबदबा

India vs West Indie: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 11 अक्टूबर को मुकाबले का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. भारत ने दूसरा दिन भी अपने नाम कर लिया. दूसरे दिन शुभमन गिल के बल्ले से शतक आया, जबकि यशस्वी जायसवाल डबल सेंचुरी से चूक गए. रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 11, 2025 16:43

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जा रहा है. 11 अक्टूबर को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. भारत ने पहले दिन के अलावा दूसरा दिन भी अपने नाम किया. दूसरे दिन शुभमन गिल ने शतक जमाया, जबकि यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक बनाने से चूक गए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने जलवा दिखाया. दूसरे दिन की अपडेट्स पर आइए डालते हैं एक नजर.

518 रन बनाकर भारत ने पारी की घोषित

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी. दूसरे दिन जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए. वह डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 258 गेंदों का सामना किया और 22 चौके अपने नाम किए. इसके अलावा शुभमन गिल ने नाबाद 196 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, नितीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए.

---विज्ञापन---

जडेजा ने झटके 3 विकेट

518 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम को पहला झटका जॉन कैम्पबेल के रूप में लगा. उन्होंने 10 रन बनाए. वहीं एलिक अथानाजे ने 41 और कप्तान रोस्टन चेज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शाई होप और टविन इमलाच नाबाद हैं. होप 31 और टेविन 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. जडेजा ने दूसरे दिन 3 कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 14 ओवर में 37 रन खर्च किए. उनके अलावा कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें:-‘उसमें 300 रन बनाने की भूख’, अनिल कुंबले ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

First published on: Oct 11, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.