India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहला दिन भारतीय टीम ने अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. वह शतक बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए. पहले दिन भारत के कई खिलाड़ियों ने कमाल किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पहले दिन का हाल
भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल का ये फैसला सही भी साबित हुआ,क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई. राहुल 54 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि यशस्वी जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद हैं. जायसवाल ने 253 गेंदों में 173 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 54 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने 165 गेंदों में 87 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके अपने नाम किए. गिल भी 68 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम 90 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना चुकी है.
भारत की ओर से प्लेइंग 11 में शामिल होते ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचा. वह भारत के लिए 50 टी-20, वनडे और टेस्ट खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel से पहले 39 साल के रेसलर ने लिया संन्यास, गर्दन टूटने की वजह से करियर का हुआ दुखद अंत
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल बेहाल
दिल्ली के मैदान पर पहले दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विकेट के लिए तरस गए. फिरकी गेंदबाज जोमेल वार्रिकन को केवल 2 सफलता मिली. उन्होंने 20 ओवर में 60 रन खर्च किए. वहीं जेडन सील्स ने 16 ओवर में 59 रन और खारी पियरे ने 20 ओवर में 74 रन खर्च किए और बिना विकेट लिए खाली हाथ पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, Roman Reigns-John Cena समेत कई दिग्गजों का दिखेगा जलवा