Navdeep Saini Return Team India: टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल चुका है। जिसके बाद अब टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली सीरज खेलने वाली है। गौतम गंभीर के कोच बनने के साथ ये भी साफ हो गया था कि टीम में भी काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद अब गंभीर एक नई और युवा टीम बनाना चाहते हैं।
वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है जो अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे ही एक स्टार तेज गेंदबाज का नाम सामने आया है जो पिछले 3 साल से टीम में जगह पाने के लिए तरस रहा है।
History of Indian Cricket will see the biggest Comeback… Gautam Gambhir back as Head Coach of ICT. Feels so satisfying. Team india is in safe hands for sure ❤️🥰 @GautamGambhir
Vc @GautiDhiman pic.twitter.com/n8azZGhf8S
---विज्ञापन---— Gautian Rimu Jha (@RimuJha) July 17, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: क्या गौतम गंभीर ने चुन ली नई टीम इंडिया? 5 चौंकाने वाली बात सामने आई
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
गौतम गंभीर को कितनी अच्छी खिलाड़ियों की समझ है और किस खिलाड़ी को कैसे खिलाना है इसका उदाहरण हम आईपीएल 2024 में सुनील नरेन के रूप में देख चुके हैं। जैसे ही मेंटोर के रूप में गंभीर की केकेआर में वापसी हुई, वैसे ही गंभीर ने नरेन को ओपनर बना दिया। ओपनर बनते ही नरेन का प्रदर्शन भी बदल गया था, जिसके बाद उन्होंने विपक्षी गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी। वहीं अब एक स्टार खिलाड़ी जो पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है गंभीर उसको चांस दे सकते हैं।
Big Breaking 🚨 Gautam Gambhir’s childhood coach Sanjay Bharadwaj wants him to bring back 2 key Player Kuldeep Yadav and Navdeep Saini for the India team setup. They are his product. (Republic World)#GautamGambhir #KuldeepYadav #NavdeepSaini #earthquake #TeamIndia pic.twitter.com/8nOHaiMgI6
— Amit Mishra 🇮🇳 (@RealAmitMishr) July 17, 2024
इसको लेकर गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने पीटीआई को बताया कि वह भारतीय टीम में नवदीप सैनी और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को चुन सकते हैं। नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। तब से बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या श्रीलंका के खिलाफ ही गंभीर नवदीप को टीम इंडिया में मौका देंगे, या फिर तेज गेंदबाज को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हार्दिक-सूर्यकुमार में कैप्टन बनने को छिड़ी जंग, कप्तानी को लेकर ऐसे हैं दोनों के आंकड़े