India vs Sri Lanka Team India: टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही है। 27 जुलाई से भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत करने वाली है। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। वहीं श्रीलंका दौरे से जहां विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी बाहर रहेंगे तो वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इस दौरे पर टीम इंडिया में वापसी हो रही है।
दूसरी तरफ अभी तक टी20 टीम के कप्तान को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जहां पहले हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने की रिपोर्ट्स सामने आ रही थी तो वहीं अब सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…