दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहले टी20 मुकाबले में 101 रनों की शर्मनाक हार मिली है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. दक्षिण के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे नतंमस्तक कर दिया.
IND vs SA 1st T20I Highlights: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 101 रनों से मुकाबला हार गया.
टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां पर उन्हें बेहद खराब शुरुआत मिली. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल हो गए हैं. तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी बहुत ज्यादा निराश किया. जिसके कारण ही टीम इंडिया एक समय बहुत बड़ी मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 175 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुथो सिपामला ने भी 2 विकेट हासिल किया. डोनोवन फरेरा ने भी 1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: तिलक वर्मा ने मारा ऐसा शॉट कि छूमंतर हो गई गेंद, गेंदबाज के साथ फैंस के भी उड़ गए होश
दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से कमाल का प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण ही उनकी टीम को 101 रनों से शर्मनाक हार मिली.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कटक में आया Hardik Pandya का तूफान, कमबैक मैच में चकनाचूर किया केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड
कटक टी20 मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 72 रनों पर ही 9 विकेट हासिल कर लिए हैं. सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केशव महाराज का भी विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में 2 विकेट हासिल किया. इसी के साथ उन्होंने विकटों की संख्या को 101 कर लिया है. भारत अब जीत के सिर्फ 2 विकेट की दूरी पर है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7वें विकेट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को खो दिया है. जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम अब बड़ी हार के ओर बढ़ रही है. ब्रेविस के रूप में जसप्रीत बुमराह को टी20आई में 100 विकेट मिला है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मार्को यानसेन के रूप में छठा विकेट गंवा दिया है. वरुण चक्रवर्ती को मुकाबले में दूसरा विकेट मिला है. अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 68 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8वें ओवर में ही 5 विकेट गंवा दिए हैं. डोनोवन फरेरा भी सिर्फ 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए हैं. टीम इंडिया की मैच में पकड़ बहुत मजबूत हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पावरप्ले खत्म होने के बाद एक और विकेट गंवा दिया है. अपनी पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को पवेलियन भेज दिया. अफ्रीका ने सिर्फ 45 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान एडेन मार्करम के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने अपनी पारी के पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. अफ्रीका ने पावरप्ले में 45 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए हैं.
टीम इंडिया की तरह दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत बहुत ही खराब हुई है. सिर्फ 16 रनों पर ही टीम ने 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह को मिले हैं.अफ्रीका की टीम फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है.
टीम इंडिया को गेंदबाजी के दौरान शानदार शुरुआत मिली है. सिर्फ दूसरी गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए हैं. भारतीय गेंदबाजों को अपना ये कारनामा जारी रखना होगा.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या ने अकेले 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली है.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने कमबैक मैच में कमाल का प्रदर्शन 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. पांड्या ने अपनी इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.
भारतीय टीम ने 18वें ओवर में शिवम दुबे का भी विकेट गंवा दिया है. दुबे सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम उसके बाद भी अभी तक 150 रन भी नहीं बना सकी है.
टीम इंडिया ने 14वें ओवर में अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल 21 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बना सके. लुथो सिपामला को दूसरा विकेट मिला है. भारत फिलहाल बहुत ही मुश्किल में नजर आ रहा है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. तिलक वर्मा 32 गेंदों में सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने 12 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 80 रन ही बनाए हैं. ऐसे में बड़े लक्ष्य की ओर जाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है.
टीम इंडिया 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी है. तिलक वर्मा फिलहाल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को फिलहाल 170 रनों तक पहुंचना होगा.
भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 48 रनों पर ही तीसरा विकेट खो दिया है.
पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन ही बनाया है. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल हो गए हैं.
टीम इंडिया ने सिर्फ तीसरे ओवर में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी विकेट गंवा दिया है. सूर्या सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान और उपकप्तान दोनों को ही लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा है.
टीम इंडिया को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. उप कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर ही पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी की गेंद पर मार्को यानसेन ने उनका कैच पकड़ा.
टीम इंडिया की कटक टी20 मैच में पारी शुरू हो गई है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पहला ओवर लुंगी एनगिडी फेंक रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ओस के प्रभाव के कारण ही एडेन मार्करम ने ये फैसला किया है. टीम इंडिया लगातार टॉस हारते हुए ही नजर आ रही है.
कटक टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ टीम के कुछ और सदस्य पुरी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे हैं.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहेगी टीम इंडिया की T20 में बादशाहत, कोच-कप्तान पहुंचे भगवान जगन्नाथ मंदिर
कटक टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार कौन है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. संजू सैमसन या शुभमन गिल में से किसे मौका मिलेगा, इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बयान दिया है.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन होगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
कटक टी20 मुकाबले से पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा हिंट दिया है. कप्तान सूर्या ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बोला है.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई 5 बड़ी बातें, प्लेइंग 11 को लेकर हुआ खुलासा
कटक के बाराबती स्टेडियम में आज के मौसम पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आज बारिश मैच के बीच में खलल डालेगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: क्या पहला टी20 मैच बारिश के कारण हो जाएगा रद्द? कटक में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
सीरीज का पहला मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में वो रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: क्या पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार है पक्की? आंकड़े देख चिंता में होंगे कोच-कप्तान
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार नई लाल मिट्टी से तैयार की गई है, जो काफी हद तक वानखेड़े जैसी लग रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा और गेंद सीधे बैट पर आएगी, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद मिलेगी. यानी यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारतीय टीम इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले दो मैच हार चुकी है, तो इस बार टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.
T20I क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक 31 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 18 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि अफ्रीकी टीम ने 12 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. आंकड़ों के हिसाब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.
भारत: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम (सी), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: गिल IN, संजू OUT… पहले T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! साउथ अफ्रीका भी करेगी बड़े चेंज?
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (9 दिसंबर) को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है.










