---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA 1st T20I Highlights: कटक में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका की बादशाहत, टीम इंडिया ने खोला खाता

India vs South Africa 1st T20I Match Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. जहां पर एडेन मार्करम ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 74 रनों पर ही सिमट गई. 

Author Written By: Aditya Updated: Dec 9, 2025 22:36
IND vs SA 1st T20
IND vs SA 1st T20

IND vs SA 1st T20I Highlights: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 101 रनों से मुकाबला हार गया.

टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां पर उन्हें बेहद खराब शुरुआत मिली. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल हो गए हैं. तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी बहुत ज्यादा निराश किया. जिसके कारण ही टीम इंडिया एक समय बहुत बड़ी मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 175 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुथो सिपामला ने भी 2 विकेट हासिल किया. डोनोवन फरेरा ने भी 1 विकेट झटका.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: तिलक वर्मा ने मारा ऐसा शॉट कि छूमंतर हो गई गेंद, गेंदबाज के साथ फैंस के भी उड़ गए होश 

दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार 

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से कमाल का प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण ही उनकी टीम को 101 रनों से शर्मनाक हार मिली. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कटक में आया Hardik Pandya का तूफान, कमबैक मैच में चकनाचूर किया केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड

22:10 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार

दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहले टी20 मुकाबले में 101 रनों की शर्मनाक हार मिली है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. दक्षिण के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे नतंमस्तक कर दिया.

22:04 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया

कटक टी20 मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 72 रनों पर ही 9 विकेट हासिल कर लिए हैं. सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया है.

22:00 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: बुमराह ने एक ओवर में झटके 2 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केशव महाराज का भी विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में 2 विकेट हासिल किया. इसी के साथ उन्होंने विकटों की संख्या को 101 कर लिया है. भारत अब जीत के सिर्फ 2 विकेट की दूरी पर है.

21:57 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका की आखिरी उम्मीद भी टूटी

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7वें विकेट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को खो दिया है. जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम अब बड़ी हार के ओर बढ़ रही है. ब्रेविस के रूप में जसप्रीत बुमराह को टी20आई में 100 विकेट मिला है.

21:50 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मार्को यानसेन के रूप में छठा विकेट गंवा दिया है. वरुण चक्रवर्ती को मुकाबले में दूसरा विकेट मिला है. अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 68 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.

21:39 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8वें ओवर में ही 5 विकेट गंवा दिए हैं. डोनोवन फरेरा भी सिर्फ 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए हैं. टीम इंडिया की मैच में पकड़ बहुत मजबूत हो गई है.

21:31 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: बल्ले के बाद गेंद के साथ भी चमके पांड्या

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पावरप्ले खत्म होने के बाद एक और विकेट गंवा दिया है. अपनी पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को पवेलियन भेज दिया. अफ्रीका ने सिर्फ 45 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं.

21:26 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान एडेन मार्करम के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने अपनी पारी के पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. अफ्रीका ने पावरप्ले में 45 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए हैं.

21:11 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका की भी हालत हुई खराब

टीम इंडिया की तरह दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत बहुत ही खराब हुई है. सिर्फ 16 रनों पर ही टीम ने 2 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह को मिले हैं.अफ्रीका की टीम फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है.

20:58 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: पहले ओवर में ही आउट हुए डी कॉक

टीम इंडिया को गेंदबाजी के दौरान शानदार शुरुआत मिली है. सिर्फ दूसरी गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए हैं. भारतीय गेंदबाजों को अपना ये कारनामा जारी रखना होगा.

20:46 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया ने दिया 176 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या ने अकेले 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली है.

20:41 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: हार्दिक पांड्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने कमबैक मैच में कमाल का प्रदर्शन 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. पांड्या ने अपनी इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.

20:31 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया की कम नहीं हो रही मुश्किलें

भारतीय टीम ने 18वें ओवर में शिवम दुबे का भी विकेट गंवा दिया है. दुबे सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम उसके बाद भी अभी तक 150 रन भी नहीं बना सकी है.

20:16 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

टीम इंडिया ने 14वें ओवर में अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल 21 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बना सके. लुथो सिपामला को दूसरा विकेट मिला है. भारत फिलहाल बहुत ही मुश्किल में नजर आ रहा है.

20:03 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया को लगा चौथा विकेट

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. तिलक वर्मा 32 गेंदों में सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने 12 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 80 रन ही बनाए हैं. ऐसे में बड़े लक्ष्य की ओर जाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है.

19:56 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

टीम इंडिया 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी है. तिलक वर्मा फिलहाल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को फिलहाल 170 रनों तक पहुंचना होगा.

19:37 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 48 रनों पर ही तीसरा विकेट खो दिया है.

19:34 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया को मिली खराब शुरुआत

पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन ही बनाया है. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल हो गए हैं.

19:19 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया ने सिर्फ तीसरे ओवर में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी विकेट गंवा दिया है. सूर्या सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान और उपकप्तान दोनों को ही लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा है.

19:08 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: शुभमन गिल हो गए बुरी तरह से फेल

टीम इंडिया को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. उप कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर ही पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी की गेंद पर मार्को यानसेन ने उनका कैच पकड़ा.

19:04 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया की पारी हुई शुरू

टीम इंडिया की कटक टी20 मैच में पारी शुरू हो गई है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पहला ओवर लुंगी एनगिडी फेंक रहे हैं.

18:40 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे.

18:37 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

18:34 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ओस के प्रभाव के कारण ही एडेन मार्करम ने ये फैसला किया है. टीम इंडिया लगातार टॉस हारते हुए ही नजर आ रही है.

18:04 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: मैच से पहले मंदिर पहुंचे कप्तान-कोच

कटक टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ टीम के कुछ और सदस्य पुरी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे हैं.

यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहेगी टीम इंडिया की T20 में बादशाहत, कोच-कप्तान पहुंचे भगवान जगन्नाथ मंदिर

17:37 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: गिल या संजू कौन होगा आज अभिषेक का जोड़ीदार?

कटक टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार कौन है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. संजू सैमसन या शुभमन गिल में से किसे मौका मिलेगा, इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बयान दिया है.

यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन होगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब

17:09 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: प्लेइंग 11 को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया है बड़ा बयान

कटक टी20 मुकाबले से पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा हिंट दिया है. कप्तान सूर्या ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बोला है.

यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई 5 बड़ी बातें, प्लेइंग 11 को लेकर हुआ खुलासा

16:40 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: कैसा रहेगा कटक में आज मौसम?

कटक के बाराबती स्टेडियम में आज के मौसम पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आज बारिश मैच के बीच में खलल डालेगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: क्या पहला टी20 मैच बारिश के कारण हो जाएगा रद्द? कटक में ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

16:13 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सीरीज का पहला मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में वो रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे.

यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA: क्या पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार है पक्की? आंकड़े देख चिंता में होंगे कोच-कप्तान

15:48 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: कटक की पिच रिपोर्ट

कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार नई लाल मिट्टी से तैयार की गई है, जो काफी हद तक वानखेड़े जैसी लग रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा और गेंद सीधे बैट पर आएगी, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद मिलेगी. यानी यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारतीय टीम इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले दो मैच हार चुकी है, तो इस बार टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.

15:18 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: किसका पलड़ा भारी?

T20I क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक 31 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 18 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि अफ्रीकी टीम ने 12 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. आंकड़ों के हिसाब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

13:43 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.

13:16 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.

12:50 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम (सी), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: गिल IN, संजू OUT… पहले T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! साउथ अफ्रीका भी करेगी बड़े चेंज?

12:45 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

12:20 (IST) 9 Dec 2025
IND vs SA 1st T20I Live: कटक में आज होगी टी20 की जंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (9 दिसंबर) को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है.

First published on: Dec 09, 2025 12:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.