IND vs SA 1st T20I Live Cricket Score and Updates: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला ओडिशा के कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसके आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. इस सीरीज में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जबकि प्रोटियाज टीम में भी एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है.
IND vs SA 1st T20I: वेदर और पिच रिपोर्ट
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार नई लाल मिट्टी से तैयार की गई है, जो काफी हद तक वानखेड़े जैसी लग रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा और गेंद सीधे बैट पर आएगी, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद मिलेगी. यानी यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारतीय टीम इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले दो मैच हार चुकी है, तो इस बार टीम इस सिलसिले को खत्म करना चाहेगी.
वहीं, मौसम की बात करें तो कटक में तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के के बीच रहने वाला है. मैच शाम को है, इसलिए ठंड काफी महसूस होगी और खिलाड़ियों को ठीक से वार्म-अप करने में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है. हालांकि, मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना सिर्फ 10% है. हवा लगभग 8 km/h की रफ्तार से चलेगी.
IND vs SA 1st T20I: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.
IND vs SA 1st T20I: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 31 T20I मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 18 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम को 12 में जीत मिली है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. वहीं, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 12 T20I खेले हैं. इनमें भारत को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. आंकड़ों के हिसाब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
IND vs SA 1st T20I: कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
मैच के पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ…