---विज्ञापन---

IND vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने मचाया कोहराम, भारत के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड

Shahzaib Khan Century: पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने भारत के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 30, 2024 14:27
Share :
Shahzaib Khan
Shahzaib Khan

Shahzaib Khan, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का मैच जारी है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही रहा, जहां टीम शाहजैब खान के जोरदार शतक के दम पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने पहले विकेट के लिए उस्मान खान के साथ 160 रन जोड़े। उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 37वें ओवर में आयुष म्हात्रे के खिलाफ एक रन लेकर 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी ने मैच में शतकीय साझेदारी करके भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले भारतीय अंडर-19 के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड 109 रनों का था जो इमाम-उल-हक और समी असलम ने मिलकर साल 2014 में बनाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs AUS PM XI: पिंक बॉल की तैयारियों को बड़ा झटका, बारिश ने धोया पहले दिन का खेल

फखर से मिलता जुलता है शाहजैब का बैटिंग स्टाइल

पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज शाहजैब की बैटिंग के दम पर टीम इंडिया इस समय बैकफुट पर नजर आ रही है। शाहजैब ने इस मैच में स्लो स्टार्ट किया, लेकिन एक बार जमने के बाद उन्होंने खुलकर शॉट खेले और अपने शानदार स्ट्रोक-प्ले से भारतीय गेंदबाजों को निराश किया। शाहजैब विस्फोटक ओपनर हैं और उनकी बैटिंग का स्टाइल काफी हद तक सीनियर बल्लेबाज फखर जमान से मिलता जुलता है। फखर की तरह ही उनका भी लेग साइड गेम मजबूत है और ऑफ साइड में तेज खेलने की उनकी क्षमता उन्हें किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए गंभीर खतरा बनाती है।

शाहजैब को जल्द मिल सकती है नेशनल टीम में जगह

आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते शाहजैब पावरप्ले में पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह स्पिनरों पर हावी होने की भी कोशिश करते हैं। यह एक ऐसी चीज है जो फखर जमां से मैच करती है। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको लेकर भविष्यवाणी करना फिलहाल जल्दबाजी होगी, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें नेशनल टीम में जल्द ही जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम की खातिर रोहित शर्मा को देनी होगी कुर्बानी! एक सही फैसला एडिलेड में लिखेगा जीत की कहानी

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 30, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें