Rohit Sharma IND vs AUS: पर्थ में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 295 रनों से धूल चटाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब एडिलेड में खेला जाना है। नियमति कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। हालांकि, रोहित किस बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है। माना जा रहा है कि हिटमैन सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतरेंगे। मगर क्या पर्थ में ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखनी वाली टीम के कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करना ठीक होगा? रोहित अगर टीम हित में सोचते हुए ओपनिंग पोजीशन की कुर्बानी दे देंगे, तो पिंक बॉल टेस्ट में भी भारतीय टीम कंगारुओं के साथ बड़ा खेल कर सकती है।
रोहित को देनी होगी कुर्बानी
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया था। दूसरी इनिंग में दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी निभाई थी। यशस्वी ने 161 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि राहुल के बल्ले से 77 रन निकले थे। इस सीरीज से पहले आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल ओपनिंग पोजीशन पर काफी सहज दिखाई दिए थे।
📍 Canberra
Snippets from #TeamIndia‘s visit to the Parliament house ahead of the two-day pink ball match against PM XI 👌👌
---विज्ञापन---The Indian Cricket Team was hosted by the Honourable Anthony Albanese MP, Prime Minister of Australia.#AUSvIND pic.twitter.com/cnwMSrDtWx
— BCCI (@BCCI) November 29, 2024
पहली पारी में भी राहुल अच्छी लय में नजर आए थे। यानी कुल मिलाकर बात यह है कि मिडिल ऑर्डर से ज्यादा कारगर राहुल ओपनिंग में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में टीम के लिहाज से अगर देखा जाए, तो दूसरे टेस्ट में भी राहुल और यशस्वी को पारी का आगाज करना चाहिए। इस स्थिति में रोहित को कुर्बानी देते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान होने के नाते रोहित का यह फैसला टीम के लिए एडिलेड में वरदान साबित हो सकता है।
कहां खेलेंगे रोहित?
अब अगर यशस्वी और राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं, तो सवाल यह उठता है कि रोहित किस पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे। आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि टेस्ट में नंबर छह पर खेलते हुए रोहित का सबसे बेस्ट प्रदर्शन आया है। इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए हिटमैन ने 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन सेंचुरी निकली है। नंबर छह तो नहीं, लेकिन नंबर तीन की पोजीशन रोहित के लिए फिट बैठेगी। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं अभी यह बड़ा सवाल है। गिल अगर फिट होकर टीम में आ भी जाते हैं, तो वह नंबर चार या पांच पर बैटिंग कर सकते हैं।