Shahid Afridi On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से टेंशन बढ़ गई है। इस हमले के बाद दोनों देशों के क्रिकेटर्स अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे हर भारतीय का खून खौल जाएगा। दरअसल उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के दोषी ठहराने के लिए भारत की आलोचना की है।
अफरीदी ने एक बयान में कहा, ‘यह बेहद खेदजनक है कि भारत ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के आरोप-प्रत्यारोप का सहारा लिया है। इस तरह की कार्रवाई से तनाव बढ़ता है और क्षेत्र में अशांति बढ़ती है।’ अफरीदी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप के खेल में शामिल होने के बजाय भारत को मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत में भाग लेना चाहिए और क्रिकेट को किसी भी राजनीति से अछूता रखना चाहिए। आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका बातचीत है। हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप से स्थिति और खराब होगी। सभी को क्रिकेट को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन के खिलाफ प्रभसिमरन ने जड़ा हाहाकारी सिक्स, प्रीति जिंटा को भी नहीं हुआ यकीन
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: मैक्सवेल के लिए अबूझ पहेली बना केकेआर का ‘इंजीनियर’, आंकड़े देख हर कोई हैरान
गांगुली ने की पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग
अफरीदी के बयान के बीच, पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने कहा है कि उनकी टीम भी भारत में खेलने में दिलचस्पी नहीं रखती है, जबकि भारत में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और श्रीवत्स गोस्वामी ने बीसीसीआई से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार करने की मांग की है। बीसीसीआई, आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हाल ही में एक समझौता हुआ है, जिसके अनुसार, 2027 तक जब भी दोनों देशों में से किसी में भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, तो भारत और पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। भारत 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।