India vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा।
जिसको जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट सामने आ रही है कि पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।
क्यों बाहर हो सकते हैं सिराज?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के एक बॉलिंग कोच का कहना है कि ज्यादा उछाल वाली पिचों पर सिराज ने ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जैसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की पिचों पर सिराज ज्यादा कारगार साबित हुए हैं। अगर उनका टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो 80 में से 61 विकेट सिराज ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की पिचों पर लिए हैं। जबकि भारत में महज उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं। जिस तरह से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हर परिस्थिति में कारगार साबित होते हैं ये काबिलियत सिराज में नहीं है। भारत में सिराज उछाल परखने में नाकामयाब हो रहे हैं।
Mohammad Siraj is very much a conditional bowler,in the last 10 test inning he has taken only 8 wickets with the avg of 45 in Indian condition.
---विज्ञापन---He will be the sure shot pick for the Sena country but needs to think twice before picking for home test matches based on current form pic.twitter.com/hcabdAz9vM
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 20, 2024
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा अपडेट, ICC कर सकती है ये नियम खत्म
वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। वहीं पुणे में स्पिन फ्रेंडली पिच होने वाली है। जिसके चलते प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद सिराज को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में रणजी में कमाल का प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में सुंदर दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: 91 का औसत, एक मैच में 348 रन, कौन है भारत का यह विस्फोटक बल्लेबाज?