India vs England: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी तय है, जो घुटने में चोट की वजह से पहले मैच में नहीं खेल सके थे। विराट की इस मैच में वापसी की सूरत में टीम कड़ा फैसला ले सकती है और स्टार बल्लेबाज और पिछले मैच में 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए काफी दुखद होगा।
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वो वनडे इतिहास में 50+ की औसत और चौथे नंबर पर 100+ की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले मैच में भी उस मुश्किल समय में मोर्चा संभाला, जब कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे। अय्यर ने आते ही इंग्लैंड गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी जड़ डाली थी।
Virat Kohli in the batting practice session at Barabati stadium in Cuttack. 🐐👑 pic.twitter.com/HMGgVm3ADl
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 9, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Champions Trophy से ठीक पहले चोटिल हुआ पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज, बीच मैच में छोड़ना पड़ा मैदान
अय्यर के ना खेलने की वजह आई सामने
एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद से ज्यादातर देखा गया है कि वो लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को रखना पसंद करते हैं और ऐसा दूसरे मैच में जारी रहेगा। यही कारण था कि पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल से आगे ओपनिंग की और नागपुर में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से आगे अक्षर पटेल को प्रमोट किया गया।
विराट ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
इसको देखते हुए जायसवाल कटक में कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आएंगे। बता दें कि टीम इंडिया ने शनिवार को बाराबती स्टेडियम में ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा, जहां श्रेयस मौजूद नहीं थे। बात करें विराट की तो उन्होंने दूसरे मैच के लिए फिट होने के बाद नेट्स पर एक घंटे तक बैटिंग की और जमकर पसीना बहाया।
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: खून से लहूलुहान कीवी खिलाड़ी, तौलिए से कवर किया चेहरा, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा