India vs England 4th Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ दर्द के कारण तीसरे टेस्ट मैच में खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की तरफ से मैच खेलना था लेकिन पीठ दर्द के चलते अय्यर ने मैच खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद अय्यर की चोट की लेकर नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है।
‘फिट होने के बाद भी नहीं खेले रणजी मैच’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी चोट को लेकर श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया था कि वो पीठ दर्द के चलते रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जिसके बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को एक ईमेल में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम इंडिया से उनके जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं है। दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई का मुकाबला शुक्रवार को बडौदा के साथ होना है। इस मैच में अब अय्यर नहीं खेलेंगे।
– Shreyas Iyer opted out of Ranji Trophy Quarters due to back pain.
– NCA emailed BCCI that Iyer is fit and hasn’t reported any new injuries. (Express Sports). pic.twitter.com/st0x5Fn7dZ
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024
क्या आईपीएल 2024 खेल पाएंगे अय्यर?
इंग्लैंड के साथ होने वाली चौथे टेस्ट मैच से भी श्रेयस अय्यर बाहर हैं। हालांकि उनकी चोट को लेकर अभी कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में खेल पाएंगे, क्या अय्यर आईपीएल से पहले फिट हो पाएंगे?
Shreyas Iyer informed Mumbai Cricket Association that he won’t be available for the selection for the Ranji Trophy Quarter final game against Baroda due to Back Pain.
But NCA has mailed to Selectors that he is fit and not having any new Injury. pic.twitter.com/40hvY5uVu5
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 22, 2024
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के खेले गए पहले दो मैचों में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद से अय्यर पर काफी सवाल भी उठने लगे थे। पहले मैच की दोनों पारियों में अय्यर ने क्रमश: 35, 13 और दूसरे मैच की दोनों पारियों में 27, 39 रन बनाए थे। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हर टेस्ट मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें 73वें से 15वें स्थान तक का सफर
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलना चाहते थे रांची टेस्ट, फिर क्यों दिया मैनेजमेंट ने आराम?
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत की सीरीज जीतने पर नजर, जानें कैसा है रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड