---विज्ञापन---

IND vs ENG : रांची में इंग्लैंड को यंगिस्तान ने हराया, भारतीय बल्लेबाजों ने असली ‘बैजबॉल’ सिखाया

England Bazball In India : भारतीय पिच पर बैजबॉल खेलने का सपना लेकर आई इंग्लैंड की टीम को रांची टेस्ट तक पहुंचते- पहुंचते सीरीज को 1-3 से गंवाना पड़ गया। रांची टेस्ट में 5 विकेट की जीत के साथ ही अब भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। रांची टेस्ट में जो रूट और बेन फोक्स ने आक्रामक रणनीति छोड़ डिफेंसिव मोड में बल्लेबाजी की थी।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Feb 26, 2024 16:03
Share :
India vs England Ranchi Test Match Shubman Gill Yashasvi Jaiswal Dhruv Jurel Sarfaraz Khan play bazball
India vs England (Image Credit Social Media)

Indian Youngster Teach England Bazball In India : रांची टेस्ट में इंग्लैंड की हार के साथ ही उनका भारत में सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। पांच टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद स्टोक्स की टीम बाकी के तीन टेस्ट में दूर-दूर तक कही नजर नहीं आई। इंग्लैंड को रांची टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और बैजबॉल खेलने के इरादे से भारत आई इंग्लिश टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया के यंगिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक देखने के बाद उसी मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन की कमाल पारी खेली थी। जिसके दम पर भारत ने विशाखापट्टनम में 106 रन से जीत हासिल की।

विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक और दोहरा शतक ठोका। जबकि सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था। इसके अवाला ध्रुव जुरेल ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेली थी। जिसके दम पर भारत 434 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रहा था। अब रांची टेस्ट में भी एक बार फिर भारत के यंगिस्तान ने कमास का प्रदर्शन किया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड भूली ‘बैजबॉल’

इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में कमाल का प्रदर्शन किया पर जब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम भारत में बैजबॉल खेलने आई तो उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा। रांची टेस्ट तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल क्रिकेट छोड़ पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट को महत्व देना जरूरी समझा। उन्हें इसका फायदा रांची टेस्ट की पहली पारी में मिला और उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस सीरीज का पहला शतक लगाया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कप्तानी में छाए रोहित शर्मा, रांची टेस्ट जीतकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

रांची टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 122 रन बनाने के लिए 274 बॉल खेली थी। वहीं बेन फोक्स ने 47 रन बनाने के लिए 126 गेंदों का सामना किया था। जबकि दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 60 रन बनाने के लिए 91 और बेन फोक्स को 17 रन बनाने के लिए 76 बॉल का सामना करना पड़ा था। इससे साफ होता है कि जो टीम भारत में बैजबॉल क्रिकेट खेलने का सपना लेकर आई थी उसे भी चौथे टेस्ट तक आते-आते अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा।

यंगिस्तान ने सिखाया बैजबॉल

पिछले कुछ वर्षों में बैजबॉल क्रिकेट ने काफी उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जाकर 3 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। उसके बाद एशेज सीरीज में भी इंग्लिश टीम ने यही रवैया कायम रखा था। पर जब भारत में यहीं टीम बैजबॉल क्रिकेट खेलने आई तब यशस्वी जायसवाल ने अटैकिंग अप्रोच अपनाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ना विराट ना पुजारा, शुभमन गिल ने अंग्रेजों को भगा-भगा कर मारा

शुभमन गिल ने भी अभी तक इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभी तक परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला है। रांची टेस्ट में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 124 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। जिसमें दो छक्के शामिल थे। गिल की इस पारी में खास बात यह थी कि उन्होंने 119 गेंदों बाद कोई बाउंड्री लगाई थी। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी पहली पारी में जहां 149 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 77 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए थे।

HISTORY

Written By

Aman Sharma

First published on: Feb 26, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें