India vs England Fourth Test : विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। वहीं भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए और किस खिलाड़ी को अंदर। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
केएल राहुल की चौथे टेस्ट में वापसी की उम्मीद होगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि रांची स्टेडियम में भारतीय टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ जाएगी या फिर एक बार फिर टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा जताएगी। चलिए आपको बताते हैं रांची टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की बढ़ती मुश्किलों के बारे में।
केएल राहुल की वापसी संभव
हैदराबाद टेस्ट में केएल राहुल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बानने वाले बल्लेबाज थे। मगर उन्हें जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था। जिसके चलते वह दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। हालांकि राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर यह कहा था कि केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं। जिसके बाद यह कायस लगाए जा रहे हैं कि वह रांची टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। मगर सबसे बड़ा सवाल है कि केएल राहुल की वापसी के बाद किस बल्लेबाज को बाहर किया जाएगा। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगर केएल राहुल चौथे टेस्ट में वापसी करते हैं तो रजत पाटीदार को बेंच पर बैठना पड़ेगा। जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण पाटीदार का खराब फॉर्म है। विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने अभी तक खेली चार पारियों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। जिसके बाद उनका बाहर बैठना तय माना जा रहा है।
KL Rahul is ready to return for the 4th Tests.#KLRahul | #TeamIndia | #INDvsENG pic.twitter.com/2mM7r8lZLs
---विज्ञापन---— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 20, 2024
बुमराह की जगह कौन लेगा
केएल राहुल की वापसी के बाद दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि अगर चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो उनके स्थान पर किस गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जाएगा। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट बुमराह पर अधिक वर्कलोड के कारण चौथे टेस्ट में उन्हें आराम दे सकता है। बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
Owais Shah ” England have faced Problems Most against Jasprit Bumrah.I heard Bumrah is Probably gonna be rested for the Ranchi Test.England will be extremely happy if Bumrah gets rested ” pic.twitter.com/yEMef4h103
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 20, 2024
विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह जीत के हीरो रहे थे। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देता है तो उनकी जगह किसको शामिल किया जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रांची टेस्ट में आकाश दीप को बुमराह के स्थान पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा या फिर टीम मैनेजमेंट मुकेश कुमार के अनुभव के साथ आगे बढ़ेगा।
अक्षर की होगी वापसी!
रांची स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां अधिकतर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि यहां बल्लेबाज भी ढेर सारे रन बनाने में कामयाब होते हैं। ऐसे में क्या कप्तान रोहित शर्मा 23 फरवरी से शुरू हो रहे रांची टेस्ट में 4 स्पिनरों पर दाव लगाएंगे। अगर ऐसा होता तो अक्षर पटेल की टीम में वापसी हो सकती है। जिसके बाद रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी के साथ अक्षर पटेल भी रांची टेस्ट में रोमांच बढ़ाते हुए नजर आएंगे। हालांकि यह भी हो सकता है कि कप्तान रोहित एक बार फिर 3 स्पिनर और 2 सीम बॉलर्स के साथ ही जाना पसंद करे। इसका जवाब तो मैच टॉस के समय ही पता लगेगा कि टीम मैनेजमेंट 4 स्पिनर के साथ खेलती है या फिर 2 सीम बॉलर के साथ।
Kuldeep Yadav now holds the best career strike rate(39) for any spinner who've bowled in last 100 Years of Test cricket and have taken 40 or more wickets…
After him; the next best spinner is his teammate Axar Patel(46.1)After Axar, on the 3rd spot: another teammate of… pic.twitter.com/DzFlMcpgg7
— Abhishek AB (@ABsay_ek) February 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL में इन खिलाड़ियों ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया मैच
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, धाकड़ बल्लेबाज की होगी एंट्री