India Team a historic win : ‘बैजबॉल’ अंदाज में भारत में क्रिकेट खेलने आई इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर भारतीय पिच पर मुंह की खानी पड़ी है। 557 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 39.4 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह एक ऐतिहासिक जीत है। जो कारनामा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में कर दिखाया। आज से पहले वह कारनामा भारतीय टीम ने कभी नहीं किया था। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ मार्क वुड को छोड़ दिया जाए तो बाकी के बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जिसके दम पर भारत ने 434 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
भारत ने राजकोट में रचा इतिहास
भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 434 रन से मुकाबला अपना नाम किया है। भारत की यह टेस्ट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया की रनों के मामलों में सबसे बड़ी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी। जब उन्होंने कीवियों को 372 रन से शिकस्त दी थी। वहीं ओवरऑल रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। उन्होंने 96 साल ऑस्ट्रेलिया को 1928 में 675 रन से हराया था। वहीं भारत अब रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। अगर मैच की बात करें तो राजकोट में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में अंग्रेज टीम पहली पारी में 319 रन ही बना पाया। जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद इंग्लैंड को 557 रन का विशाल टारगेट चेज करने को मिला। मगर भारत की स्पिन तिकड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज सिर्फ 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩! 🚨
With a winning margin of 434 runs in Rajkot, #TeamIndia register their biggest Test victory ever 👏🔝
---विज्ञापन---A historic win courtesy of some memorable performances 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nXbjlAYq7K
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
दूसरी पारी में लड़खड़ाया इंग्लैंड का बल्लेबाजी खेमा
भारत के 557 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद उम्मीद थी कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 100 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगी। मगर अंत में मार्क वुड की 33 रन की पारी की बदौलत इंग्लिश बैट्समैंन 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। मगर फिर भी वह जीत से 434 रन पीछे रह गए। बता दें कि इंग्लैंड की इस पारी में 6 बल्लेबाज ऐसे थे जो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे और देखते ही देखते उनकी इस पारी का अंत 122 रन पर हो गया।
Smiles all around here in Rajkot 😃👌#TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs and take a 2⃣-1⃣ lead in the Test series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C5QeI757QN
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
राजकोट में छाए जडेजा
राजकोट टेस्ट में लोकल बॉय रवींद्र जडेजा का कमाल देखने को मिला। जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट भी हासिल किए थे। मगर दूसरी पारी में जडेजा की गेंद मानो इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को समझ ही नहीं आ रही थी। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे। उसी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने खाते में डाले। जडेजा को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
A superb hundred with the bat in the 1st innings and a five-wicket haul in the 2nd innings 🙌
The local lad @imjadeja receives the Player of the Match award 🏆 in Rajkot 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Fa99xqv8WG
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
रांची में होगा चौथा टेस्ट
विशाखापट्टनम और राजकोट में फतेह हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की सेना का अगला टारगेट रांची का स्टेडियम होगा। जहां भारतीय टीम जीत दर्ज कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं बेन स्टोक्स की नजर भी रांची में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जहां दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेल दिखा रही हैं।
Team India smashes an exhilarating triumph in the 3rd test against England, clinching a monumental victory by an unprecedented 434-run margin! Led by @ImRo45, fueled by @ybj_19, @ShubmanGill, debutant Sarfaraz, alongside the stellar performance from @imjadeja and… pic.twitter.com/QJlCktT7hw
— Jay Shah (@JayShah) February 18, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : भारत ने फतेह किया राजकोट का किला, टेस्ट सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जायसवाल ने रचा एक और इतिहास, टेस्ट की एक पारी में जड़ें सबसे अधिक छक्के
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक