---विज्ञापन---

IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, भारत में नहीं चला ‘बैजबॉल’ का जादू

India Team a historic win : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 122 रनों पर ढेर कर दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा की सेना ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की और अपना ही 3 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 18, 2024 18:31
Share :
India vs England Rajkot Test Indian Team a historic win register biggest Test victory ever
Rajkot Test Indian Team a historic win (Image Credit 'X')

India Team a historic win : ‘बैजबॉल’ अंदाज में भारत में क्रिकेट खेलने आई इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर भारतीय पिच पर मुंह की खानी पड़ी है। 557 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 39.4 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह एक ऐतिहासिक जीत है। जो कारनामा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में कर दिखाया। आज से पहले वह कारनामा भारतीय टीम ने कभी नहीं किया था। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ मार्क वुड को छोड़ दिया जाए तो बाकी के बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जिसके दम पर भारत ने 434 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

भारत ने राजकोट में रचा इतिहास

भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 434 रन से मुकाबला अपना नाम किया है। भारत की यह टेस्ट में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया की रनों के मामलों में सबसे बड़ी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी। जब उन्होंने कीवियों को 372 रन से शिकस्त दी थी। वहीं ओवरऑल रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। उन्होंने 96 साल ऑस्ट्रेलिया को 1928 में 675 रन से हराया था। वहीं भारत अब रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत में 8वें स्थान पर पहुंच गया है। अगर मैच की बात करें तो राजकोट में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में अंग्रेज टीम पहली पारी में 319 रन ही बना पाया। जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद इंग्लैंड को 557 रन का विशाल टारगेट चेज करने को मिला। मगर भारत की स्पिन तिकड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज सिर्फ 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

---विज्ञापन---

दूसरी पारी में लड़खड़ाया इंग्लैंड का बल्लेबाजी खेमा

भारत के 557 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद उम्मीद थी कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 100 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगी। मगर अंत में मार्क वुड की 33 रन की पारी की बदौलत इंग्लिश बैट्समैंन 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। मगर फिर भी वह जीत से 434 रन पीछे रह गए। बता दें कि इंग्लैंड की इस पारी में 6 बल्लेबाज ऐसे थे जो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे और देखते ही देखते उनकी इस पारी का अंत 122 रन पर हो गया।

राजकोट में छाए जडेजा

राजकोट टेस्ट में लोकल बॉय रवींद्र जडेजा का कमाल देखने को मिला। जडेजा ने पहली पारी में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट भी हासिल किए थे। मगर दूसरी पारी में जडेजा की गेंद मानो इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को समझ ही नहीं आ रही थी। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे। उसी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने खाते में डाले। जडेजा को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रांची में होगा चौथा टेस्ट

विशाखापट्टनम और राजकोट में फतेह हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की सेना का अगला टारगेट रांची का स्टेडियम होगा। जहां भारतीय टीम जीत दर्ज कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं बेन स्टोक्स की नजर भी रांची में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जहां दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेल दिखा रही हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : भारत ने फतेह किया राजकोट का किला, टेस्ट सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जायसवाल ने रचा एक और इतिहास, टेस्ट की एक पारी में जड़ें सबसे अधिक छक्के

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 18, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें