Dhruv Jurel Fans Reaction : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट में भारत की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। सरफराज खान भारत के 311वें टेस्ट खिलाड़ी बने, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भारत के 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। जहां सरफराज खान ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल 104 गेंदों पर 46 रन की बेहतरीन पारी खेली। डेब्यू पर इन दोनों ही खिलाड़ियों की यह पारी देखने लायक थी। मगर सोशल मीडिया पर फैंस ध्रुव जुरेल के डेब्यू पर नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ध्रुव जुरेल को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
Feel For Dhruv Jurel 💔#INDvsENG pic.twitter.com/pDzivIgX19
---विज्ञापन---— TROLL PAKISTAN CRICKET (@trollpakistanii) February 16, 2024
ध्रुव जुरेल को लेकर फैंस ने दिए रिएक्शन
ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन फैंस ध्रुव जुरेल की इस पारी के बावजूद उनकी कम चर्चा होने से नाराज दिखाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा ”भाई मैं मुस्लिम नहीं हूं ना, इस लिए डेब्यू पर कोई भाव नहीं दे रहा है।” वहीं एक फैन ने लिखा कि सरफराज खान एंड फैमिली को हर जगह दिखाया जा रहा वहीं दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल की फैमिली को कोई नहीं पूछ रहा है। ऐसे ही कई फैंस सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
We Failed as a Nation 💔#DhruvJurel@BCCI – The Muslim player and his family were given special coverage while the Hindu player was ignored.#INDvsENGTest #INDvsENG #IndiaUnderAttack pic.twitter.com/3La4FItELi
— A SANATANI (@JaiBhawani12987) February 16, 2024
फेंस का रिएक्शन
Feeling bad for Dhruv Jurel, he also deserves hype on his debut. He also made his Test debut, and he deserves all the hype, just like Sarfaraz. He, too, comes from a humble background, and his father has made sacrifices. However, his father doesn’t have the support #INDvsENGTest pic.twitter.com/6VhRlRxg0v
— Ambani jiii (@ambani_jiii) February 16, 2024
ध्रुव जुरेल ने खेली बेहतरीन पारी
राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल को दूसरे दिन नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके दो दोनों हाथों से लपका और 104 गेंदों पर 46 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने अश्विन के साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की। हालांकि वह सिर्फ 4 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। मगर ध्रुव जुरेल की इस पारी के दम पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 400 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाया है।
ये भी पढे़ं- IND vs ENG: सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल का शानदार डेब्यू, टूटा भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
ये भी पढे़ं- NZ vs SA: केन विलियम्सन ने पिछले 7 मैच में ठोके सात शतक, 92 साल बाद न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
ये भी पढे़ं- IND vs ENG: अश्विन-जडेजा दोनों की थी गलती! क्यों मिली भारत को 5 रन की पेनल्टी? जानें क्या है पूरा नियम