Ravindra jadeja Century : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने पहले कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। फिर इसके बाद जडेजा ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय भारत ने अपने शुरुआती तीन महत्वपूर्व विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवा दिए थे। जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के साथ 200 से ज्यादा रनों की भागेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
Test Hundred on his home ground!
A hard fought 4th Test ton and second in Rajkot from @imjadeja 👏 👏#INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/osxLb6gitm
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
राजकोट में जडेजा का दूसरा शतक
निरंजन शाह स्टेडियम में रवींद्र जडेजा ने काफी साल तक घरेलू क्रिकेट खेला है। वहीं साल 2018 में भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ भी रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाए थे। जिसके बाद राजकोट में रवींद्र जडेजा का यह बैक टू बैक दूसरा शतक है। वहीं जडेजा ने उस समय बल्ले से बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से शिकस्त दी थी। बता दें कि रवींद्र जडेजा इस मैदान पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।
HUNDRED AT THE HOME GROUND…!!!
Ravindra Jadeja, came in when India were 33/3 and now scored a marvelous century at his home ground. What an innings, Sir Jadeja show in Rajkot. pic.twitter.com/GcNJ4nDziQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2024
हैदराबाद में शतक से चुके थे जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी जडेजा अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। जब जडेजा ने 85 रन का आंकड़ा पार किया। तभी सभी को लग रहा था कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ करियर का चौथा शतक पूरा कर लेंगे। मगर जो रूट की एक गेंद को वह पढ़ने में विफल रहे और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी थी। जिस वजह से जडेजा 87 रन पर पगबाधा हो गए थे और सिर्फ 13 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके। फिर इसके बाद वह चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए जडेजा ने बेहतरीन शतक लगाया।
Cometh the hour, cometh the Jadejaaaaaaaaaaa !!!!!!
GOAT Player !!!👏🏻🐐 🇮🇳#Jadeja #RavindraJadeja #INDvsENGTest pic.twitter.com/EYYrvFR9Aj
— sarcastic (@Sarcastic_broo) February 15, 2024
रोहित शर्मा ने भी खेली शतकीय पारी
जडेजा ने पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 196 गेंदों का सामना किया और 131 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 शतक उड़ाए थे। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह 11वां शतक था। वहीं बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का यह टेस्ट करियर का तीसरा शतक भी हैं। रोहित शर्मा को 131 के व्यक्तिगत स्कोर पर मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया। दरअसल मार्क वुड की शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉट खेलते हुए, रोहित शर्मा बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।
A captain's knock from Rohit Sharma 👏#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/7gaSE7C7ja pic.twitter.com/C1MUwLWVzM
— ICC (@ICC) February 15, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Century IND vs ENG: रोहित शर्मा ने ठोका 47वां शतक, एक पारी में बना दिए 3 रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2024: कब, कहां और किस फॉर्मेट में खेला जाएगा आईपीएल 17? चेयरमैन अरुण धूमल ने दी जानकारी