Dhruv Jurel Brilliant Run Out : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 557 रन का लक्ष्य दिया है। मगर विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लिस टीम ने पहली पारी में शतक लगाने वाले बेन डकेट का महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ 15 रन पर ही गंवा दिया। डकेट ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए थे। मगर बेन डकेट के विकेट में सबसे अहम योगदान ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज की जोड़ी का रहा। दरअसल बुमराह की गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में बेन डकेट अपना विकेट फेंककर चले गए।
Dhruv Jurel ended KS Bharat’s test career with that run-out. Wow
---विज्ञापन---— Gabbar (@GabbbarSingh) February 18, 2024
मोहम्मद सिराज का शानदार थ्रो
इंग्लैंड की पारी की छठा ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने आए। जिसकी पहली गेंद पर बेन डकेट ने हल्के हाथ से उसे लेग साइट में खेलकर साथी खिलाड़ी जैक क्रॉली से एक रन दौड़ने की मांग की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने मुस्तैदी दिखाते हुए गेंद को एक हाथ से उठाकर गेंद को सीधा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास थ्रो कर दिया था और जुरेल ने स्लाइड लगाते हुए स्टंप उड़ा दिए। जब तक ध्रुव जुरेल ने स्टंप को उड़ाया उस समय तक बेन डकेट फ्रेम में भी नहीं आए थे। जिसकी वजह से भारत को इंग्लैंड के बेन डकेट के रूप में पहला विकेट मिला।
What a Wicket keeping by Dhruv Jurel instant Run Out 🔥#DhruvJurel #INDvENG #ENGvIND #INDvsENG #INDvsENGTest #BCCI #TeamIndia #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/Ou3uPwtbkd
— cine_sdn (@sdn789_) February 18, 2024
बेन डकेट हो सकते थे खतरनाक
राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बेन डकेट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के लगाए थे। जिसके बाद वह दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते थे। पर वह दूसरी पारी में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। 557 रनों का पीछा करते हुए इंग्लिश फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन साथी खिलाड़ी जैक क्रॉली से तालमेल नहीं बैठा पाने के चलते उन्हें अपना महत्वपूर्व विकेट गंवाना पड़ा।
Masterful Precision Dhruv Jurel's Extraordinary Run-Out Captures.
– What a Brilliant Run out by Dhruv Jurel……!!!!!!! pic.twitter.com/u6lUDoCJrQ
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) February 18, 2024
यशस्वी और सरफराज खान ने की चौके-छक्कों की बारिश
राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं गिल ने भी रन आउट होने से पहले 151 गेंदों पर 91 रन बनाए। इनके अलावा डेब्यूटेंट सरफराज खान ने भी चौथे दिन आकर सिर्फ 72 गेंदों पर नाबाद 68 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए थे। जिसके दम पर भारत इंग्लैंड को 557 रन का विशाल टारगेट देने में सफल रहा।
A phenomenal double century from Yashasvi Jaiswal 🔥#WTC25 #INDvENG pic.twitter.com/OrNDZ37bTM
— ICC (@ICC) February 18, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जायसवाल ने रचा एक और इतिहास, टेस्ट की एक पारी में जड़ें सबसे अधिक छक्के
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की नई जर्सी हुई रिवील, यहां जानें CSK Jersey की तमाम खासियत