Rahul Dravid Emotional on Aakash Deep Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के दौरान बिहार के रहने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया है। खिलाड़ी ने भारत की टेस्ट टीम के लिए 313वें खिलाड़ी के रूप में डेब्यू किया है। आकाश दीप को डेब्यू कराने के दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ खुद भावुक हो गए हैं। राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को भारतीय टीम का कैप सौंपते हुए खिलाड़ी की संघर्ष की कहानी बताई है। बीसीसीआई ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश दीप के फैमिली मेंबर्स भी टीम के साथ उपस्थित हैं। चलिए बताते हैं राहुल द्रविड़ ने क्या कहा है।
Words that inspire 🗣️ ft. Rahul Dravid
---विज्ञापन---Dreams that come true 🥹
A debut vision like never seen before 🎥
---विज्ञापन---Akash Deep – What a story 📝#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vSOSmgECfC
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मां की देखभाल के लिए छोड़ा था क्रिकेट, झकझोर देगा आकाश दीप का संघर्ष
‘आपने अपने भाई को खो दिया है’
राहुल द्रविड़ ने कहा कि आपने बड्डी से अपनी लाइफ की शुरुआत की। बड्डी से आप क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली चले गए। आपने दिल्ली में भी काफी दिनों तक संघर्ष किया फिर आप कोलकाता चले गए। अभी तक के इस करियर के दौरान आपने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। आपने डोमेस्टिक क्रिकेट भी बहुत खेला, वहां भी आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कारण से आज आप भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं। आज आप अपने घर से सिर्फ 200 किलोमीटर की दूरी पर हैं। आपके घरवाले भी यहां आए हुए हैं। मुझे इस बात का दुख है कि आपने अपने पिता को खो दिया। इसके 6 महीने के बाद आपने अपने भाई को भी खो दिया।
Rahul Dravid " Akash Deep,You have seen a lot of ups and down and lost so many things in the process
You are getting this cap in Ranchi in front of your mother but unfortunately your father and elder brother is no more.their But blessing will be with youpic.twitter.com/GclipYNOGb
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
‘हम आपके साथ हैं’
द्रविड़ ने आगे कहा कि आपके पिता और आपके बड़े भाई जहां भी होंगे, वे आपको आशीर्वाद दे रहे होंगे। आपने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। आप इस लाइफ को एंज्वाय करो, इस मैच को एंज्वाय करो। आपके सपने को साकार करने के लिए हम और हमारी पूरी टीम आपके साथ है। इस 5 दिनों का खूब आनंद लीजिए। द्रविड़ के बाद आकाश दीप ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं भारत के लिए टेस्ट खेलूं। इससे बड़ा मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता है। मेरे घरवाले भी यहां हैं, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।
Our own #AkashDeep is breathing fire 🔥🇮🇳
What a 𝐫𝐞𝐦𝐚𝐫𝐤𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐝𝐞𝐛𝐮𝐭 for 𝐨𝐮𝐫 𝐬𝐮𝐩𝐞𝐫-𝐭𝐚𝐥𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐥𝐚𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐁𝐞𝐧𝐠𝐚𝐥!! Super proud of you brother! 🙌 🏏🙌#TeamIndia | #INDvENG pic.twitter.com/xVQlOoMZGn
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सोशल मीडिया पर छाए आकाश दीप, फैंस बोले आ गया ‘शमी 2.0’
खिलाड़ी ने किया ड्रीम डेब्यू
आकाश दीप ने आगे कहा कि यह मैच मेरे लिए एक जिम्मेदारी भी है। यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, इस कारण से मैं इस मैच पर काफी फोकस कर रहा हूं। इसके अलावा आकाश दीप की मां ने कहा कि मेरा बेटा आज देश के लिए खेल रहा है, मुझे यह काफी अच्छा लग रहा है। मैं इस पल को व्यक्त नहीं कर सकती हूं। बता दें कि आकाश दीप ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने मैच में अभी तक 3 विकेट ले लिए हैं।