India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के एक स्टार गेंदबाज ने डेब्यू किया है। रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलने वाले खिलाड़ी आकाशदीप भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने हैं। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को कैप देकर डेब्यू कराया है। इस मैच से भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया है, अब उनकी जगह आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है। चलिए आपको बताते हैं रणजी ट्रॉफी में कैसा है खिलाड़ी का प्रदर्शन।
Say hello to #TeamIndia newest Test debutant – Akash Deep 👋
---विज्ञापन---A moment to cherish for him as he receives his Test cap from Head Coach Rahul Dravid 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P8A0L5RpPM
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, एक खिलाड़ी टीम से बाहर
रणजी ट्रॉफी में आकाश दीप का प्रदर्शन
बता दें कि बिहार के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले से भी धूम मचाते हैं। आकाश ने साल 2022 में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल अविश्वसनीय बल्लेबाजी की थी। खिलाड़ी ने 9 जून 2022 को महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे। उन्होंने अभी तक कुल 30 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। 30 मैच के 49 इनिंग में खिलाड़ी के नाम 104 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 6 विकेट लेने का है। इसके अलावा एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 112 रन देकर 10 विकेट लेने का है। खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में 7 बार 4 विकेट, 4 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HxEpkWhcwh
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 4th Test Day 1: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, आकाशदीप खेल रहे डेब्यू मैच
बल्ले से भी धूम मचाते हैं आकाश दीप
बल्लेबाजी की बात करें तो, खिलाड़ी ने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 423 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है। उनका एक पारी में अधिकतम स्कोर 53 रनों का है। खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके बल्ले से 28 चौके और 32 छक्के भी निकले हैं। इससे आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी के चौके से अधिक छक्के हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77.90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची की पिच का क्या रहेगा मिजाज, जानें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद