---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल को थका रही टीम इंडिया की कप्तानी, मैच से पहले दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैच से पहले शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिल का कहना है कि ये काम मानसिक रूप से थकाऊ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 23, 2025 08:02
shubman gill
shubman gill

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है, वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस सामने आई, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए। वहीं कप्तानी करने को लेकर भी गिल ने बड़ा बयान दिया।

कप्तानी को लेकर गिल का बड़ा बयान

चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा “जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं तो आप मैच में कुछ होने का इंतजार करते हैं, गेंद को अपनी तरफ आने का इंतजार करते हैं। वहीं जब आप कप्तान होते हैं तो आपको दूसरो के बारे में भी सोचना पड़ता है। ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए काफी थकाऊ रहा है। कप्तानी मानसिक और शारीरिक रूप से थकाऊ रही है।”

---विज्ञापन---

सीरीज से पहले बनाया गया था कप्तान

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया। वहीं कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल के कंधों पर बल्लेबाजी में भी ज्यादा जिम्मेदारी आ गई। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया और जीत हासिल की।

एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल अदा किया। इस मैच में गिल ने दोहरा शतक भी लगाया था। उनके बल्ले से एजबेस्टन टेस्ट में 400 से ज्यादा रन निकले थे। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम इंडिया को यहां बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा था। जिसको टीम इंडिया कभी नहीं भुला पाएगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या रवींद्र जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर हैं बेन स्टोक्स? रवि शास्त्री के बयान से मची खलबली 

First published on: Jul 23, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें