India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। वहीं पहली दिन ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चोट के बाद पंत को एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया था। जबकि पहले दिन पंत अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईं सुदर्शन ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
साईं सुदर्शन ने पंत की चोट पर दिया अपडेट
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की चोट पर बातचीत करते हुए साईं सुदर्शन ने कहा “गेंद लगने के बाद उनको काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनको स्कैन के लिए जाना पड़ा। हमें रात भर या शायद कल तक उनकी चोट पर जानकारी मिल जाएगी। निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी जरूर खलेगी, क्योंकि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर वे मैच में दोबारा नहीं लौटे तो निश्चित रूप से इसके नतीजे जरूर होंगे।”
Sai Sudharsan on Shubman Gill via RevSportz:
“As a captain he is very communicative & it’s a pleasure to play with him”. pic.twitter.com/oN02R4ZhVu
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
आगे उन्होंने कहा कि “अब जो बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं और जो टीम में ऑलराउंडर बचे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देकर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे, ताकि हम इस सिचुएशन से अच्छे से निपट सके।” मैनचेस्टर टेस्ट में साईं सुदर्शन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक भी लगाया। पहले दिन साईं सुदर्शन 61 रन बनाकर आउट हुए।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
पंत ने खेली थी 37 रन की पारी
पहले दिन ऋषभ पंत कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी क्रिस वोक्स की एक गेंद पंत के दाहिने पैर में लगी। गेंद लगने के बाद पंत के पैर से खून भी निकला और वे सही खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जिसके चलते उनको रिटायर हर्ट होना पड़ा। पहले दिन ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का लगाया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या ऋषभ पंत की जगह दूसरा खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी? जानें कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम