---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: क्या ऋषभ पंत की जगह दूसरा खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी? जानें कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको अस्पताल ले जाया गया था। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तहत दूसरा बल्लेबाज मिलेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 24, 2025 09:32
Rishabh Pant
Rishabh Pant

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच में एकबार फिर से इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। पहले दिन कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में फिर फ्लॉप साबित हुए, तो वहीं ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ाया। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। पंत को चोट के चलते रिटायर हर्ट होना पड़ा था, अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ऋषभ पंत की जगह दूसरे खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा और इसको लेकर क्या कहता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम?

क्या पंत की जगह भारत को मिलेगा दूसरा बल्लेबाज?

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन कमाल की लय में दिखाई दे रहे थे। क्रिस वोक्स की एक गेंद पर पंत ने रिवर्स मारने की कोशिश की और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। गेंद लगने से पंत को थोड़ा खून भी निकला और तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया, लेकिन पंत खेलने की हालत में नहीं थे, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब पंत की चोट के बाद चर्चा हो रही है कि क्या टीम इंडिया को दूसरा बल्लेबाज मिलेगा?

---विज्ञापन---

दरअसल कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तहत अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगती है तो फिर टीम को दूसरा खिलाड़ी मिलता है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन पंत के सिर में नहीं बल्कि पैर में गेंद लगी थी ऐसे में टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा। बल्कि टीम इंडिया सब्स्टीट्यूट के तहत खिलाड़ी को शामिल कर सकती है जो सिर्फ फील्डिंग कर सकता है। ऐसे में अब एकबार फिर से ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है।

पंत की चोट पर BCCI का अपडेट

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई का भी अपडेट सामने आ चुका है। बीसीसीआई ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान पंत को दाहिने पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। पहले दिन पंत ने 48 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बना दिए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

First published on: Jul 24, 2025 07:06 AM

संबंधित खबरें