India vs England 4th Test Day 2: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रांची टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जल्दी आउट हो गए थे। पहली पारी में रोहित के बल्ले से महज 2 ही रन निकले। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान को पवेलियन भेजा था। जिसके बाद स्टेडियम में बैठे इंग्लैंड टीम के फैंस ने रोहित शर्मा के मजे लेते हुए एक सुर में अनोखा गीत गाया। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रहा है।
इंग्लैंड फैंस बोलें ‘Bye bye Rohit’
रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने आए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद इंग्लैंड फैंस ने रोहित शर्मा को लेकर एक अनोखा गीत गाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंग्लैंड टीम के फैंस को बाय-बाय रोहित कहते हुए सुना जा सकता है।
Bye bye Rohit 👋#INDvENG pic.twitter.com/ECsvcHxmD5
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) February 24, 2024
---विज्ञापन---
इस वीडियो पर यूजर्स भी अब अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इंग्लैंड टीम के मजे लेते हुए कमेंट करके लिखा बाय-बाय बैजबॉल। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस तरह की विदाई हमने वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम की देखी थी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा करारा जवाब मिलेगा।
Bye bye bazball 🔥
— Anshuman Singh (@indiancrusher) February 24, 2024
Indian fans waiting for that guy to bid good bye like this to t20 format but he will play till 2045 😭
— Archer (@poserarcher) February 24, 2024
Bye bye Rohit. Haha don’t do this otherwise Indians will make you remember this on every English wicket
— SpidY (@spidy805) February 24, 2024
353 रन पर इंग्लैंड की पहली पारी शिमटी
रांची टेस्ट मैट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 353 रन बनाए है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। जो रूट पहली पारी में 122 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके अलावा भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका बेहद जल्द ही लग गया था। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। लेकिन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पहली पारी में शुभमन गिल 38 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘… सारा भाभी जैसी हो;’ रांची टेस्ट के दौरान सुर्खियों में सारा तेंदुलकर, फैंस ने लगाए नारे
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से बाहर रहकर भी बुमराह ने निभाई भूमिका, आकाश दीप के डेब्यू में ‘बूम-बूम’ का जलवा
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘इसको तो हिंदी आती ही नहीं’ सरफराज खान ने शोएब बशीर के लिए मजे